Pakistan Bomb Blast: होली के दिन मस्जिद में बम धमाका, मौलाना समेत कई घायल, नमाज से पहले फिट किया था बम – pakistan bomb blast in south waziristan injured four people during namaz check details
पाकिस्तान में होली के दिन बम धमाके की खबर सामने आई है। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में बम धमाका हुआ है। शुक्रवार के दिन बहुत से लोग मस्जिद में नमाज के लिए एकत्र हुए थे। इसके बाद नमाज के दौरान मस्जिद में बन धमाका हो गया। इस धमाके में एक वरिष्ठ मौलवी समेत 4 लोगो घायल हो गए हैं। पाकिस्तान पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में धमाका हुआ है।दैनिक डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण वजीरिस्तान में नमाज के दौरान एक मस्जिद में धमाका हुआ है। इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसके साथ ही तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं।मस्जिद के मंच पर फिट किया गया था बममीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम मस्जिद के मंच पर फिट किया गया था। यह धमाका स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर 1.45 बजे हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मस्जिद के पल्पिट में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया गया था। जिसे जुमे की नमाज के दौरान बम धमाका किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घायलों की पहचान कर ली गई है। इसमें रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान शामिल हैं। वहीं पुलिस ने कहा कि विस्फोट स्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सबूत जुटाए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के पीछे संभावित हमलावरों की तलाश में जुट गईं हैं।अपडेट जारी है…..