पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! अमेरिका ने पाकिस्तानी राजदूत को नहीं दी एंट्री, एयरपोर्ट से ही वापस लौटाया – pakistan embarrassment after top diplomat kk ahsan wagan denied entry into usa deported from los angeles airport
Pakistan Envoy Deported: पाकिस्तान को एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। तुर्कमेनिस्तान में तैनात पाकिस्तान के राजदूत को वैध वीजा और सभी कानूनी यात्रा दस्तावेज होने के बावजूद अमेरिका में एंट्री करने से रोक दिया गया। उन्हें लॉस एंजिल्स से पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया। द न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, केके अहसान वगान छुट्टी मनाने लॉस एंजिल्स जा रहे थे। लेकिन अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राजदूत को तुरंत डिपोर्ट कर दिया गया।हालांकि, अमेरिका ने उन कारणों के बारे में नहीं बताया है, जिनके कारण राजदूत को निर्वासित किया गया। सूत्रों के मुताबिक, इमिग्रेशन से जुड़ी आपत्तियों की वजह से पाकिस्तानी राजदूत को डिपोर्ट किया गया है। बता दें कि राजदूत के तौर पर इमिग्रेशन में कई तरह की छूट मिलती है। लेकिन राजदूत केके अहसान वगान को ऐसी कोई सुविधा नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इस मामले को लेकर अमेरिकी दूतावास से संपर्क किया है।रिपोर्ट के मुताबिक, इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और कुछ जांच के बाद वापस भेज दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “राजदूत केके वागन को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया। उन्हें न संबंधी आपत्ति थी, जिसके कारण उन्हें निर्वासित किया गया।” पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार और सचिव अमीना बलूच को घटना की जानकारी दी गई। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने लॉस एंजिल्स में अपने वाणिज्य दूतावास को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।संबंधित खबरेंरिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिति को स्पष्ट करने के लिए वागन को इस्लामाबाद वापस बुलाया जा सकता है। एक अनुभवी राजनयिक वागन ने पाकिस्तान की विदेश सेवा में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। तुर्कमेनिस्तान में राजदूत के रूप में तैनात होने से पहले वागन ने काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास में द्वितीय सचिव के रूप में कार्य किया। वह लॉस एंजिल्स में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में उप महावाणिज्यदूत भी थे।ये भी पढ़ें- Chaitanya Baghel: कौन हैं चैतन्य बघेल? छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के बेटे पर लटकी गिरफ्तारी की तलवारपाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह घटना दोनों देशों से संबंधित किसी भी कूटनीतिक नीति या चल रहे मुद्दे से जुड़ी नहीं है। सूत्रों ने कहा कि वागन के अमेरिका में कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक शिकायतें उन्हें प्रवेश से वंचित करने के निर्णय के पीछे हो सकती हैं। पिछले सप्ताह रॉयटर्स ने बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप सरकार जल्द ही पाकिस्तान पर एक नए यात्रा प्रतिबंध की घोषणा करेगा। इससे उसके नागरिकों का संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित हो सकता है।