ट्रेंडिंग
Aaj Ka Rashifal: कैसा होगा आपका आज का पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal to... 27 बीमारियों का फ्री इलाज, 10 लाख का कवरेज; दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से मि... Trump Tariff Impact: JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट, Tata Motors के शेयर में आ सकती है गि... भारत में सस्ता माल नहीं खपा पाएगा चीन, सरकार ने शुरू की तैयारी, ट्रंप टैरिफ के बाद ड्रैगन को नया झटक... Ram Navami 2025 : 13 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, हर जगह निगरानी…मुंबई में रामनवमी पर चाक-चौबंद है सुर... FY25 में 800 अरब डॉलर को पार कर सकता है भारत का निर्यात, मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट फ्लैट रहने का अनुमान -... Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल बन गया कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी - waqf amendment bil... PBKS vs RR Highlights: पंजाब के विजय रथ पर राजस्थान ने लगाया ब्रेक, दर्ज की सीजन की दूसरी जीत - pbks... Multibagger Stock: 5 साल में ₹65000 के बने ₹1 करोड़, 2 साल के अंदर मिला 5800% रिटर्न - multibagger s... ITR Filing: आयकर रिटर्न डालने के लिए सीनियर सिटीजन के लिए कौन सा फॉर्म, ऐसे दूर करें कनफ्यूजन - itr ...

PAN-Aadhaar Linking: कुछ खास लोगों के लिए 31 दिसंबर 2025 है डेडलाइन, CBDT ने जारी किया नया आदेश – certain pan holders to link their pan with aadhaar by 31 december 2025 cbdt new directive

1

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने PAN-आधार लिंकिंग को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुछ खास लोगों के लिए पैन और आधार लिंक करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2025 रखी गई है। ये वे लोग हैं, जिन्हें आधार 1 अक्टूबर 2024 से पहले भरे गए आधार फॉर्म की एनरोलमेंट ID के बेसिस पर PAN अलॉट हुए हैं। अन्य सामान्य PAN होल्डर्स वर्तमान में पेनल्टी के साथ PAN को आधार से लिंक कर सकते हैं। बिना पेनल्टी ऐसा करने के लिए डेडलाइन 30 जून, 2023 थी।CBDT ने 3 अप्रैल को जारी हुए नोटिफिकेशन में कहा है, ‘इनकम टैक्स एक्ट, 1961 (1961 का 43) के सेक्शन 139AA के सब-सेक्शन (2A) से हासिल शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, केंद्र सरकार नोटिफाई करती है कि ऐसा हर व्यक्ति जिसे 1 अक्टूबर, 2024 से पहले फाइल किए गए आधार एप्लीकेशन फॉर्म की एनरोलमेंट ID के बेसिस पर PAN अलॉट हुआ है, वह अपने आधार नंबर के बारे में प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स (सिस्टम्स) या डायरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स (सिस्टम्स) या इन अधिकारियों की ओर से ऑथराइज्ड व्यक्ति को 31 दिसंबर, 2025 को या उससे पहले या CBDT की ओर से तय की गई तारीख को सूचित करेगा।’ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिंक हो सकते हैं PAN-आधारसंबंधित खबरेंइस नए नोटिफिकेशन के तहत PAN-आधार लिंकिंग या आयकर विभाग को आधार नंबर के बारे में सूचना देने की प्रोसेस के बारे में डिटेल नहीं दी गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि PAN-आधार लिंकिंग की सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाली प्रोसेस ही इस मामले में भी लागू रह सकती है। बता दें कि आयकर विभाग की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन पैन और आधार लिंक कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से PAN सर्विस प्रोवाइडर, NSDL या UTIITSL के सर्विस सेंटर पर जाकर भी PAN और आधार को लिंक कराया जा सकता है। इसके लिए फॉर्म ‘Annexure-I’ भरना होगा और कुछ सहायक डॉक्युमेंट्स जैसे-PAN कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी साथ ले जानी होगी।PNB ग्राहक 10 अप्रैल तक निपटा लें अपना ये काम, वरना अकाउंट हो जाएगा फ्रीजडिटेल्स में नहीं होना चाहिए मिसमैचयाद रहे कि PAN और आधार की लिंकिंग के लिए जरूरी है कि दोनों डॉक्युमेंट्स में डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, लिंग और जन्मतिथि में कोई अंतर न हो। अगर डिटेल्स में मिसमैच है तो लिंकिंग कैंसिल हो सकती है। इस मिसमैच को दो तरीके से दूर किया जा सकता है- या तो PAN डिटेल्स में करेक्शन कराकर या फिर आधार डिटेल्स में करेक्शन कराकर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.