Paytm और SBI म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया JanNivesh SIP, सिर्फ 250 रुपये से अपने मोबाइल से शुरू कर सकते हैं निवेश – sbi mutual fund paytm sbi jan nivesh sip only rupees 250 invest in sip through mobile sbi bank
SBI Jan Nivesh: आप अपने मोबाइल से 250 रुपये में म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। Paytm और SBI म्यूचुअल फंड मिलकर JanNivesh SIP लेकर आया है। निवेश को आसान और किफायती बनाने के उद्देश्य से Paytm ने SBI म्यूचुअल फंड के साथ मिलकर JanNivesh SIP पहल की शुरुआत की है। इस नई योजना के तहत, कोई भी व्यक्ति सिर्फ 250 रुपये से SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू कर सकता है। इससे आम जनता को कम अमाउंट में भी बड़ा फंड खड़ा करने में मदद मिलेगी। JanNivesh SIP के जरिए, छोटे निवेशकों को भी अब बाजार में भागीदारी का मौका मिलेगा और वे छोटी रकम से बड़ी सेविंग कर सकते हैं।क्या होता है SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान)?SIP निवेश का एक फेमस तरीका है, जो नियमित अंतराल पर छोटे-छोटे निवेश के जरिए लंबे पीरियड में अच्छा रिटर्न देने में मदद करता है। इसमें निवेशक अपने बजट के अनुसार एक तय अमाउंट पर नियमित रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम कम होता है।क्या है JanNivesh SIP?JanNivesh SIP योजना अधिक से अधिक भारतीयों को फाइनेंशियल तौर पर सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। इस पहल के कई फायदे हैं।सिर्फ 250 रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं।निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार डेली, वीकली या मंथली SIP चुन सकते हैं।UPI Autopay के जरिए बिना किसी परेशानी के ऑटोमैटिक ट्रांजैक्शन हो जाएगा। अगर आप भूल भी गए तो भी SIP में पेमेंट जारी रहेगा।कंपाउंडिंग के जरिए धीरे-धीरे बड़ा फंड तैयार करने का मौका मिलता है।Paytm पर ऐसे सेट करें JanNivesh SIPPaytm ऐप खोलें और Do More with Paytm सेक्शन में JanNivesh SIP आइकन पर टैप करें।निवेश का टाइप चुनें – डेली, वीकली या मंथली।अपनी पसंद के अनुसार निवेश अमाउंट चुने। निवेशक 250 रुपये न्यूनतम भी निवेश कर सकते हैं।Proceed पर क्लिक करें और अपनी PAN डिटेल डाले।SEBI के अनिवार्य KYC प्रोसेस को पूरा करें।SIP जानकारी की समीक्षा करें और UPI Autopay सेटअप करें।UPI Autopay सेटअप सफल होते ही SIP रजिस्टर हो जाएगा।SIP से निवेश के फायदेSBI म्यूचुअल फंड के अनुसार SIP के जरिए किया गया निवेश कंपाउंडिंग के असर से कई गुना बढ़ सकता है। कंपाउंडिंग का मतलब है कि निवेश पर मिलने वाला रिटर्न भी आगे चलकर एक्स्ट्रा रिटर्न देता है। इस तरह नियमित SIP के माध्यम से निवेशकों को लंबे पीरियड में अच्छा मुनाफा मिल सकता है।Elon Musk’s X: एक्स ने सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, गैरकानूनी सेंसरशिप का आरोप लगाया