ट्रेंडिंग
Nifty मार्च के अपने निचले स्तर से 10% चढ़ा, म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों ने किया मालामाल - nifty jumps... 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, जानिए कैसे भरे जाएंगे पद - 8th pay commission late... Flipkart को IPO से पहले घटाना होगा खर्च, बोर्ड ने सीईओ को खर्च 50% कम करने को कहा - flipkart will ha... UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैं... Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार के लिए लाड़की बहिन योजना बनी गले की फांस, ठेकेदारों के 89000 कर... AP SSC 10th Results 2025: 23 अप्रैल को आ रहा आंध्र प्रदेश का 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक... Gold Price: 93000 रुपये होगा सोने का दाम! जल्द सोने में आएगा बड़ा करेक्शन! - gold price crossed one ... Delhi: 76 इलेक्ट्रिक ‘DEVI’ बसें बदलेंगी दिल्ली का सफर, जानिए किन रूट्स पर चलेंगी ये ग्रीन बसें - 76... Income Tax Refund: कब से शुरू होगी आईटीआर फाइलिंग? रिफंड आने में कितना लगेगा समय, चेक करें डिटेल्स -... Ramdev Sharbat Jihad: 'अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दिया' 'शरबत जिहाद' वाले बयान पर बाबा रामदेव को हा...

Paytm Money का पिघल गया दिल, Pay Later की ब्याज दरों और ब्रोकेरेज चार्ज में चला दी कैंची – paytm money slashes mtf interest rates and brokerage charges for pay later check details

1

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड (Paytm Money Limited) रिसर्च एनालिस्ट बन चुकी है। कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने सालाना ब्याज दरों और ब्रोकरेज चार्ज में कैंची चला दी है। इससे यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी। अब कंपनी ने सालाना ब्याज दर को 14.99 फीसदी से घटाकर 9.75 फीसदी कर दिया है। यह दर रिटेल निवेशकों और 25 लाख रुपये से अधिक की फंडिंग बुक वाले लोगों पर लागू होती है। एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच की फंडिंग के लिए सालाना ब्याज दर 14.99 फीसदी बरकरार रहेगी।ये नई दरें हर एक स्लैब और फंडिंग बुक साइज के आधार पर अलग-अलग हैं। 18 मई 2025 से ये दरें लागू होंगी। इधर पेटीएम मनी ने ब्रोकरेज चार्ज में भी बदलाव किया है। इसे 0.1 फीसदी प्रति ट्रेड कर दिया है। यह घटी हुई नई दरें 18 मई 2025 से लागू होंगी।यूजर्स को मिलेगा फायदाकंपनी का मकसद है कि इस बदलाव से मार्जिन ट्रेडिंग में अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करना है। ताकि अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। इस बीच पेटीएम मनी ने कहा कि इन नई दरों से लागत में कमी आएगी। पारदर्शिता बढ़ेगी। इसके साथ ही निवेशकों तक पहुंच बढ़ेगी। Paytm Money ने पहली बार स्लैब-बेस्ड इंटरेस्ट रेट सिस्टम लागू किया है। जिसमें ब्याज दर निवेशक के फंडिंग बुक साइज पर आधारित होगी। पेटीएम के मुताबिक, नई स्कीम में MTF का मकसद मार्जिन ट्रेडिंग को आसान और सस्ता बनाना है। इसके साथ ही निवेशकों को कम लागत में अधिक ट्रेडिंग पावर मिलेगी।कंपनी के मुताबिक, इससे प्लेटफॉर्म की लॉन्ग टर्म स्टेबिलिटी भी सुनिश्चित होगी। कंपनी ने यह बदलाव ऐसे समय किया है जब मार्जिन बेस्ड प्रोडक्ट्स में रुचि बढ़ रही है। इसमें निवेशक कॉस्ट कंट्रोल और पारदर्शिता चाहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.