ट्रेंडिंग
Swiggy को ₹158 करोड़ का टैक्स नोटिस, क्या शेयर पर दिखेगा असर? - swiggy tax notice 158cr dabur mphasi... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन अपने खर्चों पर दें ध्यान, जानें क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifa... 02 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय - ... UP News: युवक ने पहले पत्नी की उसके लवर से कराई शादी, फिर 4 दिन बाद कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट - up ... Waqf Bill: 'विपक्ष एकजुट' मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा कि INDIA ब्लॉक संसद में वक्फ बिल को ... गोल्ड प्राइस में आ सकती है 38% की गिरावट! - gold price may fall 38 percent watch video to know why Bhupesh Baghel : भूपेश बघेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, CBI ने इस मामले में दर्ज किया FIR - cbi filed fi... LSG vs PBKS Highlights: प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर की तूफान में उड़ी पंत की टीम, पंजाब ने लखनऊ को उसक... Suzlon Energy को झटका अब क्या करें निवेशक! - suzlon energy share price falls 2 percent after many or... Weather Report: देश के इस राज्य में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट - we...

PBKS Vs LSG: लखनऊ में बल्लेबाज लाएंगे तूफान या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 – ipl 2025 pbks vs lsg likely playing 11 squads rishabh pant lucknow super giants vs punjab kings ekana pitch report

2

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Prediction, IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है। टूर्नामेंट में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी के नतीजें काफी चौंकाने वाले रहे हैं। इस सीजन में धाकड़ दिख रही हैदराबाद और मुंबई की टीम जहां दो लगातार मुकाबले हार गई है तो वहीं दिल्ली और आरसीबी ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं। वहीं अब 1 अप्रैल को IPL 2025 का 13वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।हेड टू हेड रिकॉर्डसबसे पहले जान लेते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें लखनऊ की टीम काफी आगे नजर आती है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 4 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पंजाब ने 1 और LSG ने 3 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।संबंधित खबरेंइन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो लखनऊ का हाईएस्ट स्कोर 257 और पंजाब का 201 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में पंजाब का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर 133 रन है।लखनऊ की प्लेइंग 11LSG की संभावित प्लेइंग 11। लखनऊ के प्लेइंग इलेवन में – एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।इम्पैक्ट प्लेयर – मणिमरण सिद्धार्थ।पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। वहीं तीन नंबर पर निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आएंगे। ऋषभ पंत और डेविड मिलर चौथे और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।लखनऊ की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं: एडेन मार्कराम (बल्लेबाज) मिचेल मार्श (बल्लेबाज) निकोलस पूरन (बल्लेबाज) आयुष बडोनी (बल्लेबाज) ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज) डेविड मिलर (बल्लेबाज) दिग्वेश राठी (गेंदबाज) रवि बिश्नोई (गेंदबाज) प्रिंस यादव (ऑलराउंडर) शाहबाज अहमद (ऑलराउंडर) शार्दुल ठाकुर (ऑलराउंडर) पंजाब की संभावित प्लेइंग 11अब देखते हैं PBKS की संभावित प्लेइंग 11 –  प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें विदेशी खिलाड़ी जोश इंग्लिस उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने नंबर तीन पर आकर धुंआधार पारी खेली थी और नाबाद 97 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर तो शशांक सिंह पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं: जोश इंग्लिस (विकेटकीपर और बैट्समैन) युजवेंद्र चहल (बॉलर) कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन) मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर) शशांक सिंह (बैट्समैन) ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर) मार्को जानसन (ऑल राउंडर) अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (ऑल राउंडर) अर्शदीप सिंह (बॉलर) हरप्रीत बरार (बॉलर) नेहल वढेरा(ऑल राउंडर) जानें पिच रिपोर्टये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये लखनऊ का इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इकाना स्टेडियम की पिच की पिछले आईपीएल सीजन काफी अलोचना हुई थी। यहां रन बिल्कुल ही नहीं बन रहे थे। ऐसे में इस आईपीएल में इकाना पर शायद ही बड़े स्कोर देखने को मिले। लखनऊ और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच में गेंदबाजों को ही बोलबाला देखने को मिल सकता है।इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 14 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 7 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, सात मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर बड़ा किरदार नहीं निभाता है।कैसा रहेगा मौसमअब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, क्योंकि ये जानकर फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि IPL के इस मैच के बारिश खलल नहीं डालेगी और दर्शक मैच का अच्छे से मजा उठा पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.