ट्रेंडिंग
Business Idea: सेहत से जुड़ा यह बिजनेस कराएगा बंपर कमाई, कम पैसे लगाकर ऐसे करें शुरू - business idea... Weather Report: दिल्ली में पिछले तीन साल का टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 21 अप्रैल कहां कैसा रहेगा देशभर क... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला, जानें कैसा होगा आपका सोमवार का दिन - aaj k... 21 April 2025 Panchang: आज है वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी  तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... Stock Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में तेजी आएगी या गिरावट, ये 10 फैक्टर करेंगे तय - stock market ... 'कोई गठबंधन नहीं, केवल इमोशनल बातचीत है' उद्धव और राज ठाकरे के मिलन की अटकलों पर संजय राउत ने लगाया ... कनाडा: खालिस्तानियों ने गुरुद्वारे में मचाया तांडव, दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी ... सरकारी कंपनी ने ₹8346 करोड़ के लोन में किया डिफॉल्ट, शेयरों पर दिख सकता है बड़ा असर - mtnl loan defa... Bihar Chunav 2025: नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव या प्रशांत किशोर, कौन है बिहार की पहली पसंद? सर्वे में ... चीन ने टेक्नोलॉजी में लगाई एक और छलांग! Huawei और चाइना यूनिकॉम ने हेबई में पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर...

PBKS vs RCB Highlights: पंजाब से रिवेंज के साथ कोहली ने रचा इतिहास, 18 सालों में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा – pbks vs rcb highlights rcb beat punjab kings virat kohli hit half century

2

PBKS vs RCB Highlights : पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। ये फैसला आरसीबी को लिए काफी सही साबित हुआ। आरसीबी ने पंजाब को 157 रनों पर ही रोक दिया। आरसीबी ने बड़े आसानी से मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह आरसीबी ने आईपीएल के सीजन में पंजाब का हाथों मिली हार का बदला आज उनके घर में जाकर लिया। आरसीबी के लिए इस मैच के हीरो विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल रहे। इस मैच को आरसीबी ने सात विकेट से अपने नाम किया।विराट-देवदत्त की धाकड़ पारी158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नही रही। बेंगलुरु ने पहले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट गंवा दिया। अर्शदीप सिंह ने ओवर की आखिरी बॉल बाउंसर फेंकी और सॉल्ट को शिकार बनाया। वहीं सॉल्ट के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी को विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने संभाला। दोनों की बल्लेबाजों ने पचासा जड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। देवदत्त ने 35 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली वहीं विराट कोहली ने 54 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली।संबंधित खबरेंकोहली ने रचा इतिहासविराट कोहली ने अपनी इस पारी के साथ इतिहास रचा। वह आईपीएल में अब सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली का यह IPL में 67वां 50+ स्कोर है। बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा चमके जिन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। पंजाब के लिए शशांक सिंह (31) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने अच्छी पारियां खेली, उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।पंजाब की खराब बल्लेबाजीबता दें कि रविवार को दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। लियम लिविंगस्टन की जगह रोमारियो शेफर्ड को शामिल किया गया है। वहीं, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले तीन ओवर में पंजाब मे 31 रन बनाए। वहीं पांचवें ओवर में बेंगलुरु को पहला विकेट मिला। यहां बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में प्रियांश आर्या, टिम डेविड को कैच दे बैठे। उन्होंने 15 बॉल पर 22 रन बनाए। पावर प्ले में पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए।सूयश शर्मा ने एक ही ओवर में झटके दो विकेटवहीं सातवें ओवर में आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड ने अपने पहले ओवर में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट किया। यहां ओवर की चौथी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने गए श्रेयस का कैच क्रुणाल पंड्या ने लिया। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद पंजाब के विकेट लगातार गिरते रहे। पंजाब का चौथा विकेट 76 रन पर गिरा। नेहाल वधेरा रन आउट हो कर पवेलियन लौटे। नेाहाल के आउट होने के बाद जोश इंग्लिश ने थोड़ी देर के लिए पंजाब की पारी को संभाल। उन्होंने 22 रनों की पारी खेली।एक ही ओवर में दो विकेट लेकर सूयस शर्मा ने पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। सुयश शर्मा ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहले जोश इंग्लिश को बोल्ड किया फिर 5वीं गेंद पर स्टोयनिस को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 2 गेंद का सामना कर 1 रन बनाए। वहीं आरसीबी की पारी का आखिरी ओवर डाल रहे जोश हेजलवुड ने 10 रन दिए। 20वें ओवर के आखिरी बॉल पर यानसन ने सिक्स लगाकर पंजाब का स्कोर 6 विकेट पर 157 रन पहुंचाया । मार्को यानसन 25 और शशांक सिंह 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.