ट्रेंडिंग
Aaj ka Rashifal: आज इन राशि के लोगों की खुलेगी किस्मत, जानिये कैसा बितेगा आपका 19 मार्च का दिन - aaj... 19 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... '30 दिन के सीजफायर में पूरी तरह रोक दी जाए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई' ट्रंप से बातचीत से पहले पु... हिंदुस्तान जिंक पर BSE और NSE ने लगाया ₹5.4 लाख का जुर्माना, जानें किस नियम का हुआ उल्लंघन - hindust... अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC, 31 मार्च तक हो सकता है बड़ा ऐलान, सीईओ ने किया दावा - lic set to ... Aamir Khan: गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए आमिर खान, मीडिया की नजरों से ऐसे बचाया, वीडियो हुआ वायरल - aa... यूक्रेन में सीजफायर के प्लान पर चर्चा! ट्रंप-पुतिन की फोन पर बातचीत जारी, व्हाइट हाउस ने दिया ये अपड... इन शेयरों पर निवेशकों को पक्का भरोसा - experts bullish on these 5 stocks should you buy watch video ... शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, पैसा लगाने या निकालने से पहले इन 7 रणनीतियों पर डाल लें नजर - stock ... विराट कोहली की नाराजगी के बाद फैमिली रूल में बदलाव करेगा BCCI! प्लेयर्स को करना होगा ये काम - bcci l...

PhysicsWallah ने गुपचुप तरीके से IPO के लिए किया आवेदन, ₹4600 करोड़ जुटाने की है तैयारी – physicswallah joins ipo race confidentially files draft papers for rs 4600 crore offering

2

PhysicsWallah IPO: लोकप्रिय एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) भी अब आईपीओ की रेस में शामिल हो गई है। कंपनी ने करीब 4,600 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी के पास गुपचुप तरीके से आवेदन भी जमा करा दिया है। इस मामले से वाकिफ कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। फिजिक्सवाला देश के उन कुछ गिनेचुनों एडटेक स्टार्टअप में से एक है, जो यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुकी है। यूनिकॉर्न का मतलब है कि इस स्टार्टअप का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर के पार कर गया है।फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल, GSV वेंचर्स, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और हार्नबिल कैपिटल जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है। अगर यह लिस्टिंग सफल होती है तो फिजिक्सवाला भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप बन सकता है।एक सूत्र ने बताया, “कंपनी ने बोर्ड की मंजूरी के बाद, SEBI के पास ड्राफ्ट दस्तावेज जमा करा दिए गए हैं। कई सेक्टर्स में कंपनियां अब आईपीओ आवेदन के लिए इस गुप्त प्री-फाइलिंग मार्ग का अधिक इस्तेमाल कर रही हैं।”IPO में होगा फ्रेश इश्यू और OFS का मिश्रणएक दूसरे सूत्र ने बताया कि फिजिक्सवाला के आईपीओ में नए शेयरों को जारी करने के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) का भी एक हिस्सा शामिल होगा। यानी नए शेयर जारी करने के साथ-साथ कुछ मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी भी बेचेंगे। इस IPO के जरिए PhysicsWallah ने अपनी पिछली वैल्यूएशन, 2.8 अरब डॉलर से अधिक की वैल्यू हासिल करने की योजना बनी रही है।IPO से जुड़ी अहम जानकारियांफिजिक्सवाला ने इस IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस बैंक, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। सितंबर 2024 में, कंपनी ने हॉर्नबिल कैपिटल की अगुआई में $210 मिलियन (₹1,750 करोड़) जुटाए थे। इस राउंड में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, वेस्टब्रिज कैपिटल और GSV वेंचर्स जैसे मौजूदा निवेशकों ने भाग लिया।गुपचुप प्री-फाइलिंग का क्या फायदा?PhysicsWallah ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग प्रक्रिया के तहत IPO लॉन्च कर रहा है। यह SEBI की ओर से नवंबर 2022 में मुख्य बोर्ड इश्यूर्स के लिए शुरू किया गया एक विकल्प है। इसके तहत कंपनियां अपनी संवेदनशील बिजनेस डिटेल्स और वित्तीय जोखिमों को प्रतिस्पर्धियों से छुपा सकती हैं। अगर बाजार की स्थिति अनुकूल नहीं होती, तो वे बिना सार्वजनिक रूप से जानकारी साझा किए IPO योजना वापस ले सकते हैं।वहीं पारंपरिक प्रक्रिया में ड्राफ्ट पेपर पहले ही सार्वजनिक हो जाता है, जबकि प्री-फाइलिंग में इसे गोपनीय रखा जाता है।फिजिक्सवाला से पहले टाटा प्ले, ओयो, स्विगी, विशाल मेगा मार्ट, क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज और इंदिरा IVF जैसी कंपनियां भी इसी तरीके से आईपीओ के लिए आवेदन जमा करा चुकी है। फिजिक्सवाला ऐसा करने वाली सातवीं बड़ी कंपनी बन गई है।बता दें कि PhysicsWallah की स्थापना अलख पांडेय और प्रतीक माहेश्वरी ने मिलकर की थी। कंपनी के दावे के मुताबिक, उसके पास 55 लाख से अधिक पेड स्टूडेंट्स हैं। इसके 4.6 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स हैं। फिजिक्सवाला के 14,000+ कर्मचारी हैं। भारत के 105 शहरों में 2 लाख से ज्यादा छात्र इसके ऑफलाइन कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे हैं।यह भी पढ़ें- LG इलेक्ट्रॉनिक्स को IPO के लिए सेबी से मिली मंजूरी, 10.18 करोड़ शेयर बेचने का प्लान, जानें डिटेल्स

Leave A Reply

Your email address will not be published.