PM Kisan Yojana 2025: बिहार के इस जिले में हुई बड़ी गड़बड़ी, जानें क्यों 3417 किसानों को भेजा गया नोटिस – pm kisan samman nidhi yojana 2025 bihar darbhanga 3417 farmers illegally availed know details
PM Kisan Yojana 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बिहार के दरभंगा जिले में योजना को लेकर बड़ी गड़बड़ी हुई है। यहां पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ऐसे किसानों ने ले लिया, जो इसके योग्य भी नहीं थे। बिहार के दरभंगा में 3417 ऐसे किसानों ने इसका लाभ लिया, जो इनकम टैक्स भरते हैं। स्कीम के नियमों के मुताबिक, टैक्स देने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए था।इस गड़बड़ी की वजह से सरकार को करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब आधार को बैंक खातों से जोड़ा गया। अब इन किसानों को पैसा लौटाने के लिए नोटिस भेजा गया है।अधिकारियों ने नहीं की सही जांचप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने साफ कर दिया था कि इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। लेकिन अधिकारियों ने सही जांच नहीं की, जिससे यह गड़बड़ी होती रही और गलत तरीके से कई किसानों को पैसा मिलता रहा। इस घटना के बारे में तब पता चला जब किसानों के आधार नंबर को बैंक खातों से जोड़ा गया, तब यह गड़बड़ी सामने आई।वापस जमा करने के लिए कहा गयाजिला कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ ने बताया, बहेड़ी में सबसे ज्यादा 377 किसानों ने 53.76 लाख रुपये और कुशेश्वरस्थान पूर्वी में सबसे कम 21 किसानों ने 3 लाख रुपये का गलत लाभ लिया है। मामला सामने आने के बाद अब सरकार ने सक्रियता बढ़ा दी है और गलत तरीके से मिली राशि की वसूली शुरू कर दी है। अब सभी किसानों को नोटिस भेजा गया है और उन्हें यह रकम सरकारी खाते में वापस जमा करने के लिए कहा गया है। जिला कृषि कार्यालय के कर्मचारियों के गाइडलाइन का सही से पालन नहीं करने की वजह से यह गड़बड़ हुई।IPL 2025 से सीखें निवेश के सबक: सही से किया अमल, तो हो जाएंगे मालामाल