PM Modi Birthday: पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए पुतिन का जताया आभार, यूक्रेन युद्ध समाप्त करने में मदद का किया वादा
PM Modi 75th Birthday: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार (17 सितंबर) को फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए मॉस्को और नई दिल्ली के बीच साझेदारी को मज़बूत करने में उनके अत्यंत व्यक्तिगत योगदान की सराहना की।इसके जवाब में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन आपको धन्यवाद।” उन्होंने लिखा, “हम अपनी विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने को तैयार है।”क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति भवन) वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “प्रिय प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें।” पुतिन ने कहा, “आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं।”पुतिन ने कहा कि मोदी ने सरकार के प्रमुख के रूप में अपने कार्यों के माध्यम से अपने ‘‘देशवासियों का उच्च सम्मान और विश्व मंच पर अत्यधिक अधिकार’’ अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में भी प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की हैं। पीएम मोदी और पुतिन पिछले महीने चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में मिले थे।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई विश्व नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर के एक छोटे से कस्बे में हुआ था।इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अच्छा मित्र बताया। उन्होंने कहा, “आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है। और हमने मिलकर भारत और इजरायल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है।”इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ ली गई अपनी एक तस्वीर X पर साझा की। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के कद को बढ़ाने, श्रीलंका के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने तथा चुनौतीपूर्ण समय में द्विपीय देश का समर्थन करने के लिए उनके नेतृत्व की सराहना की।