‘भारत नेपाल की शांति के लिए प्रतिबद्ध’ PM मोदी ने सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई दी – pm modi congratulated sushila karki on becoming the prime minister india committed to peace in nepal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी। पिछले हफ्ते देश भर में हुए भीषण विरोध प्रदर्शनों के बाद, जिसके कारण पिछली केपी शर्मा ओली सरकार गिर गई थी, कार्की को नेपाली सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति कार्यालय में कार्की को पद की शपथ दिलाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट लिखा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”भारत-नेपाल के संबंधभारत और नेपाल के बीच 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा (सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पांच भारतीय राज्यों में फैली) है। दोनों देशों के बीच धर्म, भाषा और संस्कृति काफी समानताएं हैं।मई 2014 से अब तक, प्रधानमंत्री मोदी पांच बार नेपाल की यात्रा कर चुके हैं और नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने दस बार भारत का दौरा किया है।पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेपाल के नए अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार देर रात संसद को औपचारिक रूप से भंग कर दिया गया और 5 मार्च, 2026 को नए चुनाव निर्धारित किए गए।कार्की नेपाल में प्रधानमंत्री पद संभालने वाली पहली महिला बनीं। उनकी नियुक्ति केपी शर्मा ओली द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में युवाओं द्वारा संचालित भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा देने के बाद हुई है, जिसमें राजनीतिक जवाबदेही की मांग की गई थी।कार्की का चयन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड पर जेनरेशन जेड के नेताओं की तरफ से आयोजित एक सार्वजनिक मतदान के माध्यम से किया गया है।