ट्रेंडिंग
नितिन गडकरी ने राजनीति में जाति को किया खारिज, कहा - ‘जो करेगा जाति की बात, उसे कसकर मारूंगा लात’ - ... US के सबसे बड़े इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर Voice of America के 1300 कर्मचारी भेजे गए छुट्टी पर, ट्रंप का ... AR Rahman: ए आर रहमान के सीने में दर्द, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में च... Galaxy Surfactants देगी ₹18 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हो गई फिक्स - galaxy surfactants has ... Abu Qatal: पाकिस्तान में मारा गया भारत का दुश्मन नंबर 1 अबू कताल, हाफिज सईद का था राइट हैंड - abu qa... ट्रंप ने हूतियों के खिलाफ लिया एक्शन, अमेरिका का यमन पर एयर स्ट्राइक, 19 की मौत, कई घायल, ईरान को चे... 'बचपन की बातें और हिमालय में बिताए साल...' अमेरिकी पॉडकास्टर को पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू - prime m... Diabetes: मूली के पत्ते हैं डायबिटीज का रामबाण इलाज, सर्दी-खांसी में मिलेगा आराम, पेट रहेगा साफ - di... Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹1960 महंगा, 10 बड़े शहरों में ये है रेट - gold price today on ... दिल्ली आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज...अब जाम से मिलेगी आजादी! हटेंगे टोल बूथ, जानें सरकार का क्या...

‘बचपन की बातें और हिमालय में बिताए साल…’ अमेरिकी पॉडकास्टर को पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू – prime minister narendra modi 3 hour epic podcast conversation with lex fridman released tomorrow

1

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा राजनेताओं में से एक हैं। एक तरफ भारत में पीएम मोदी के लोकप्रियता बाकी नेताओं से काफी आगे है तो वहीं दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। पीएम मोदी जिस भी विदेशी दौरे पर जाते हैं वहां उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ आती है। वहीं पीएम मोदी, अब दुनिया के सबसे फेमस पॉडकास्टर में से एक लेक्स फ्रिडमैन के शो में नजर आने वाले हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन भी अब उनकी तारीफ करने नहीं थक रहे हैं।कल रिलीज होगा पॉडकास्टअमेरिकी पॉडकास्टर ने एक्स पर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ तीन घंटे की काफी शानदार बातचीत की और ये उनके जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत में से एक थी। बता दें कि 3 घंटे का ये पॉडकास्ट 16 मार्च रविवार को रिलीज होगा। पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह एक दिलचस्प बातचीत थी। इसमें उनके बचपन से लेकर सार्वजनिक जीवन तक की यात्रा और कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई। I had an epic 3-hour podcast conversation with @narendramodi, Prime Minister of India. It was one of the most powerful conversations of my life. It’ll be out tomorrow. pic.twitter.com/KmRSFfVRKg — Lex Fridman (@lexfridman) March 15, 2025संबंधित खबरें’तीन घंटे की शानदार बातचीत’लेक्स फ्रिडमैन ने एक्स पर बताया कि “उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन घंटे की शानदार बातचीत की। उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे असरदार चर्चाओं में से एक बताया और कहा कि यह पॉडकास्ट कल जारी होगा।” यह पॉडकास्ट 16 मार्च 2025 को शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) रिलीज होगा। It was indeed a fascinating conversation with @lexfridman, covering diverse topics including reminiscing about my childhood, the years in the Himalayas and the journey in public life. Do tune in and be a part of this dialogue! https://t.co/QaJ04qi1TD — Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2025 पीएम मोदी ने क्या कहालेक्स फ्रिडमैन के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “लेक्स फ्रिडमैन के साथ उनकी बातचीत बहुत रोचक रही। इसमें उनके बचपन, हिमालय में बिताए समय और सार्वजनिक जीवन की यात्रा समेत कई विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने लोगों से इस पॉडकास्ट को सुनने की अपील की हैं।”पिछले महीने भारत आए थेबता दें पिछले महीने लेक्स फ्रिडमैन प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लेने भारत आए थे। यात्रा से पहले उन्होंने बताया था कि वे पीएम मोदी से भारत के इतिहास और कई अन्य विषयों पर लंबी बातचीत करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। फ्रिडमैन ने कहा था कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे द्वारा अब तक पढ़े गए सबसे दिलचस्प लोगों में से एक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे पॉडकास्ट में पीएम मोदी से घंटों बातचीत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”इससे पहले 19 जनवरी को लेक्स फ्रिडमैन ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि वे फरवरी के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहले कभी भारत नहीं गया। इस बार मैं यहां की समृद्ध संस्कृति और लोगों को करीब से जानने के लिए उत्साहित हैं।’अबे ओ…’ एलॉन मस्क के AI GROK ने यूजर को हिंदी में दे दी गाली! फिर बोला- मैंने तो थोड़ी सी मस्ती की थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.