PM मोदी ने जॉइन किया ट्रुथ सोशल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस बात के लिए कहा- शुक्रिया – prime minister narendra modi joined truth social owned by trump media
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” से जुड़ गए हैं। ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी ने अपनी शुरुआत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देने से किया। ट्रंप ने एआई रिसर्चर्स लेक्स फ्रीडमैन के साथ मोदी के हालिया पॉडकास्ट का लिंक साझा किया था। तो वहीं जवाब में, पीएम मोदी ने ट्रंप को धन्यवाद दिया। साथ ही पॉडकास्ट में शामिल व्यापक विषयों पर प्रकाश डाला।पीएम मोदी ने कही ये बातमोदी की पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई! यहां मौजूद सभी जोशीले लोगों से बातचीत करने और आने वाले समय में सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक हूं।” वहीं लेक्स फ्रीडमैन पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप की हिम्मत और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की “राष्ट्र पहले” की नीति एक जैसी है, जिससे दोनों देशों के बीच तालमेल बेहतर हो रहा है।लेक्स फ्रीडमैन के साथ किया था पॉडकास्टबता दें कि लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें एक साहसी व्यक्ति बताया, जिसने अपने फैसले खुद किए और जो अमेरिका के प्रति अटूट रूप से समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह समर्पण उस वक्त भी दिखा जब पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान एक बंदूकधारी ने उन्हें गोली मार दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बारे में कहा, “उनके दिमाग में सुपरिभाषित कदमों के साथ स्पष्ट रोडमैप है, हर रोडमैप उन्हें उनके लक्ष्यों की ओर ले जाने के लिए तैयार किया गया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें ट्रंप की टीम के सदस्यों से मिलने का अवसर मिला।”