ट्रेंडिंग
ITR Filing 2025: सभी इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म नोटिफाई, जानिए क्या हुए हैं अहम बदलाव - itr filing 2025... PNB हाउसिंग फाइनेंस ने लॉन्च किया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन, 10% से शुरू होगा इंटरेस्ट - pnb housing f... इनकम टैक्स विभाग ने अचानक बढ़ी कमाई के लिए भेजा नोटिस? क्या है इसका मतलब, कैसे दें जवाब? - why you g... क्रेडिट कार्ड में क्यों होती है एक्सपायरी डेट, क्या होता है CVV का मतलब? जानिए हर एक डिटेल - credit ... Gold Rate Today: गोल्ड में एक दिन में आई 3400 रुपये की गिरावट, यहां जानिये कारण - gold rate today 12... केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी होम लोन EMI - can... Explained: छोटा घर खरीदकर भी पूरा कर सकते हैं बड़े घर का सपना, समझिए प्रॉपर्टी लैडरिंग का पूरा हिसाब... Business Idea: छोटी सी मशीन से शुरू करें बड़ा बिजनेस, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा - earn money f... बस और प्लेन से नेपाल जाने वालों के लिए अलग-अलग नियम, आप कितना कैश लेकर जा सकते हैं नेपाल - indian to... AYUSH Health Insurance: आयुर्वेद, योग और होम्योपैथी से इलाज कराने पर मिलेगा बीमा कवर? जानिए क्या हैं...

PNB हाउसिंग फाइनेंस ने लॉन्च किया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन, 10% से शुरू होगा इंटरेस्ट – pnb housing finance has launched a fixed rate non-home loan product interest starts with 10 percent

1

PNB Housing Finance: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन के अलावा अन्य जरूरतों को लिए लोन ऑफर कर रहा है। PNB हाउसिंग फाइनेंस ने नया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन (NHL) प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इस लोन का मकसद उन ग्राहकों को आसानी से लोन देना है जो घर खरीदने के अलावा दूसरी जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते हैं। यह स्कीम लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्लॉट की खरीद, लोन अगेंस्ट प्लॉट, और लीज रेंटल डिस्काउंटिंग जैसी जरूरतों पर लागू होगी। इसमें लोन की ब्याज दर 10% से शुरू होती है और यह लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर होगी।क्यों बेहतर है ये लोन प्रोडक्टलोन का पीरियड 15 साल तक हो सकता है। कंपनी का कहना है कि फिक्स्ड रेट होने के कारण ग्राहकों को ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव से राहत मिलेगी और वे अपने भविष्य की प्लानिंग आसानी से कर सकेंगे। तेजी से प्रोसेसिंग, कस्टमाइज्ड एलिजिबिलिटी और डोरस्टेप सर्विस जैसे फीचर भी इस प्रोडक्ट को खास बनाते हैं।PNB हाउसिंग फाइनेंस के MD और CEO गिरीश कौसगी ने कहा कि यह नया प्रोडक्ट उन लोगों के लिए है जो फाइनेंशियल स्थिरता चाहते हैं। वह सुरक्षित और पारदर्शी लोन विकल्प देकर ग्राहकों को भरोसे के साथ लोन लेने की सुविधा दे रहे हैं। मार्च 2025 तक PNB हाउसिंग की रिटेल लोन पोर्टफोलियो में नॉन-होम लोन का हिस्सा 28.5% था और औसतन टिकट साइज 27 लाख रुपये रहा। यह प्रोडक्ट PNB हाउसिंग की देशभर की 356 शाखाओं पर उपलब्ध है।PNB हाउसिंग फाइनेंस एक डिपॉजिट लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जिसे पंजाब नेशनल बैंक प्रमोट करता है। यह रिटेल हाउसिंग और नॉन-हाउसिंग लोन के अलावा कॉर्पोरेट लेंडिंग सॉल्यूशंस भी देती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.