Poonawalla Fincorp Shares: प्रमोटर ने खरीदे इतने शेयर, 14% उछलकर शेयर पहुंचे एक साल के नए हाई पर – poonawalla fincorp share price jumps over 14 percent to 52 week high as promoter stake increases
Poonawalla Fincorp Shares: पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में आज खरीदारी की ऐसी आंधी आई कि शेयर 14% से अधिक उछल पड़े और एक साल के हाई पर पहुंच गए। शेयरों के इस रॉकेट के स्पीड की वजह प्रमोटर्स की खरीदारी है। कंपनी ने ऐलान किया कि प्रमोटर्स ने कंपनी में निवेश का काम पूरा कर लिया है जिससे उनकी हिस्सेदारी कंपनी में बढ़ी है। इस ऐलान पर पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया, जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 11.79% की बढ़त के साथ ₹500.50 पर है। इंट्रा-डे में यह 14.65% चढ़कर एक साल के हाई ₹513.30 पर पहुंच गया था।Poonawalla Fincorp में प्रमोटर्स ने कितना किया निवेश?पूनावाला फिनकॉर्प ने ऐलान किया है कि इसके प्रमोटर ने ₹1500 करोड़ का निवेश कंपनी में कर दिया है। इस निवेश के बारे में 25 जुलाई को कंपनी के जून 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ ऐलान हुआ था। अब बुधवार को यह निवेश हो गया। इस निवेश पर कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर राइजिंग सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को 3.31 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। यह निवेश प्रति शेयर ₹452.51 के भाव पर हुआ है। यह निवेश और शेयरों का अलॉटमेंट प्रिफरेंशियल बेसिस और प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए हुआ है। इस निवेश के साथ ही कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 62.43% से बढ़कर 63.97% पर पहुंच गई। इसके साथ ही कंपनी की प्रति शेयर बुक वैल्यू भी 13.4% उछलकर ₹105.4 से ₹119.6 पर पहुंच गई। एनालिस्ट्स के मुताबिक कंपनी की कैपिटल एडेकेसी रेश्यो (CAR) भी 20.6% से 24.3% पहुंच जाएगी।कैसी है सेहत?नॉन-डिपॉजिट-टेकिंग एनबीएफसी पूनावाला फिनकॉर्प के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत खास नहीं रही। जून तिमाही में सालाना आधार पर पूनावाला फिनकॉर्प का शुद्ध मुनाफा 78.5% गिरकर ₹63 करोड़ पर आ गया। इस पर वन-टाइम एक्सपेंसेज और प्रिऑर प्रोविजनिंग का झटका दिखा। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा लगभग स्थिर रहा। जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की ब्याज से नेट इनकम ₹576 करोड़ से बढ़कर ₹639 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 53% बढ़कर ₹41,273 करोड़ पर पहुंच गया जोकि इसके मैनेजमेंट के 35%-40% के ग्रोथ गाइडेंस से काफी अधिक रहा।शेयरों की बात करें तो पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 4 मार्च 2025 को ₹267.25 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से छह महीने में यह 92.07% उछलकर आज 18 सितंबर 2025 को ₹513.30 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।