PPF, SCSS, सुकन्या समृद्धि स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम पर इंटरेस्ट तय, आज 1 अप्रैल से होंगे लागू – ppf scss sukanya samridhi post office scheme interest rate fixed by government implement from 1 april
PPF, SCSS, Small Saving Scheme: सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को तय कर दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 तक छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये दरें 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक के लिए लागू रहेगा। सरकार के इस फैसले का असर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और अन्य पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के इंटरेस्ट पर पड़ेगा।स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेटसरकार ने 28 मार्च 2025 को स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट तय कर दिया था। सरकार के जारी नए सर्कुलर के अनुसार पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% ब्याज मिलेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 7.7% का ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) दोनों पर 8.2% ब्याज मिलता रहेगा। किसान विकास पत्र (KVP) 7.5% ब्याज दर मिलेगा। ये योजना 115 महीनों में मैच्योर होती है।संबंधित खबरेंसरकार तय करती है स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेटसरकार हर तीन महीने में स्मॉल सेविंग स्कीम का इंटरेस्ट रेट तय करती है। सरकार ने इससे पहले जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही में कुछ योजनाओं की ब्याज दरों को बढ़ाया था। उस समय तीन साल की एफडी स्कीम पर ब्याज 7% से बढ़ाकर 7.1% किया गया था। साथ ही तब सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दिया गया था। सरकार ने अप्रैल 2024 के बाद से सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।किनके लिए बेस्ट हैं स्मॉल सेविंग स्कीम?स्मॉल सेविंग स्कीम योजनाओं के लिए ब्याज दरें सरकार सरकार श्यामला गोपीनाथ कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक करती है। इन योजनाओं की ब्याज दरें सरकारी बॉन्ड की यील्ड से 0.25% से 1% ज्यादा रखी जाती हैं ताकि ये निवेशकों के लिए आकर्षक बनी रहें। ये योजनाएं उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो बिना किसी जोखिम के अपना पैसा सुरक्षित रखना चाहते हैं।स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट स्मॉल सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट 4% पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट 6.7% पोस्ट ऑफिस मंथली इंकम स्कीम 7.4% पोस्ट ऑफिस एक साल की एफडी 6.9% पोस्ट ऑफिस 2 साल की एफडी 7% पोस्ट ऑफिस 3 साल की एफडी 7.1% पोस्ट ऑफिस 5 साल की एफडी 7.5% किसान विकास पत्र (KVP) 7.5% पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) 7.1% सुकन्या समृद्धि योजना 8.2% राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) 7.7% सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2% HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! आज 1 अप्रैल को घटाया FD पर इंटरेस्ट