5 साल में 87% तक बढ़ी फ्लैट की कीमतें, NCR और मुंबई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – flat prices surged up to 87 percent in 5 years ncr and mumbai broke all records
Property Market: भारत के मल्टीस्टोरी हाउसिंग मार्केट में पिछले 5 सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। प्रॉपर्टी वेबसाइट के डेटा के मुताबिक 2021 से अब तक अपार्टमेंट की औसत कीमतों में करीब 87% की बढ़ोतरी हुई दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम में फ्लैट की कीमतें ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं।NCR बना ग्रोथ हॉटस्पॉटदिल्ली-एनसीआर इस बदलाव का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरा है। गुरुग्राम में फ्लैट की कीमतें 166% तक चढ़ गईं और ग्रेटर नोएडा में भी 163% का उछाल देखा गया। मुंबई अभी भी भारत का सबसे महंगा हाउसिंग मार्केट बना हुआ है, जहां कीमतें 107% बढ़ीं। वहीं, बंगलुरु (105%), हैदराबाद (90%) और पुणे (92%) जैसे टेक शहर भी इस ग्रोथ में अहम रोल निभा रहे हैं।बड़े घरों की मांग बढ़ीकिराये का बाजार भी गरमसेल-परचेज ही नहीं, किराये के बाजार में भी जबरदस्त उछाल आया है। पिछले 5 साल में मल्टीस्टोरी फ्लैट्स के किराये 227% तक बढ़ गए हैं। महंगाई और लोगों का मोबाइल लाइफस्टाइल ने किराये के ऑप्शन को और पॉपुलर बना दिया है।साइज नहीं, वैल्यू बढ़ीदिलचस्प बात ये है कि जहां अपार्टमेंट्स का औसत एरिया सिर्फ 15% बढ़ा है, वहीं कीमतें कई गुना उछल गईं। यानी लोग ज्यादा स्पेस नहीं, बल्कि प्रीमियम लोकेशन और मॉडर्न लाइफस्टाइल के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं। हालांकि नए प्रोजेक्ट लॉन्च में 5% की गिरावट और रीसेल में 3% की कमी आई है। इसका मतलब है कि बाजार अब मिडल क्लास से ज्यादा हाई-एंड बायर्स और किराये पर रहने वालों पर टिका हुआ है।