प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार 18 अप्रैल को टेस्ला के इलॉन मस्क से फोन पर बात की है। दोनों के बीच टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों यानी एरियाज में कॉलेबोरेशन की अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई।
इस बात की जानकारी मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर दी। मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने इलॉन मस्क से मुलाकात भी की थी।
पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर कर लिखाए श्इलॉन मस्क से बात की है और कई मुद्दों पर चर्चा कीए जिसमें इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हमारी मीटिंग के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे।
हमने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।