Protect Spinach Crop: मार्च की गर्मी में पालक की फसल को कीटों से बचाएं, ये घरेलू उपाय देंगे बेहतरीन नतीजे – natural ways to protect spinach crop from pests without chemicals using turmeric neem and buttermilk
मार्च का महीना दस्तक देते ही सूरज की किरणें तेज होने लगती हैं, जिससे खेतों में गर्मी का असर दिखने लगता है। इस बदलते मौसम के साथ फसलों पर कीटों का खतरा भी बढ़ जाता है, जो किसान की मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। पारंपरिक खेती से जुड़े किसान जानते हैं कि रासायनिक कीटनाशकों का अधिक इस्तेमाल मिट्टी की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचाता है और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में जैविक और प्राकृतिक उपाय अपनाकर न केवल फसलों को सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि उनकी उत्पादकता भी बढ़ाई जा सकती है।कृषि विशेषज्ञों की मानें तो हल्दी-नीम का घोल, गुड़-छाछ से बना जीवामृत और नींबू के पत्तों का काढ़ा खेतों में किसी ढाल से कम नहीं। ये न केवल फसल को कीटों से बचाते हैं, बल्कि मिट्टी की उर्वरता और पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाते हैं। सही उपाय अपनाकर किसान बेहतर और सुरक्षित पैदावार हासिल कर सकते हैंहल्दी और नीम का असरदार मिश्रणलोकल 18 से बात करते हुए कृषि विशेषज्ञ रिंकी सुधन ने ऐसे कुछ पारंपरिक उपाय साझा किए हैं, जो पालक की फसल को बचाने में काफी कारगर साबित होते हैं। उन्होंने बताया कि, हल्दी और नीम अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं। इनका सही मिश्रण कीटों को दूर करने में सहायक होता है और मिट्टी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।संबंधित खबरेंतैयारी का तरीका100 ग्राम हल्दी1 लीटर नीम का तेल10 लीटर पानीइन सभी को मिलाकर खेतों में छिड़काव करें। ये कीटों को नष्ट करने में प्रभावी होता है और पालक की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक कीटों से बचाव करता है।गुड़ और छाछ से बनाएं जीवामृतगुड़ और छाछ के मिश्रण से तैयार जीवामृत जैविक खेती के लिए बहुत लाभदायक होता है। ये पौधों की वृद्धि को तेज करता है और कीटों को दूर रखता है।बनाने की विधि1 किलो गुड़10 लीटर पानीइन सभी सामग्रियों को मिलाकर दो दिन तक छोड़ दें। इसके बाद इस घोल को फसलों पर छिड़कें। ये न केवल पौधों की वृद्धि को बढ़ाता है बल्कि मिट्टी को भी उपजाऊ बनाए रखता है।नीम का तेलपालक की फसल को कीड़ों से बचाने के लिए नीम का तेल बहुत प्रभावी होता है। ये खेतों में मौजूद हरे कीटों को नष्ट करता है।बनाने का तरीका5 मिलीलीटर नीम का तेलथोड़ा सा साबुनपर्याप्त मात्रा में पानीइन सभी को मिलाकर फसलों पर स्प्रे करें। ये कीटों को नष्ट करने और पौधों को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है।घर पर तैयार करें जीवाणु खादगुड़ और दही के मिश्रण से तैयार जीवाणु खाद फसलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। ये फसल में कीटों के हमले को कम करता है और मिट्टी की क्षमता को सुधारता है।बनाने की विधि1 किलो गुड़2 किलो ताजा दही20 लीटर पानीइस मिश्रण को तीन दिन तक ढककर रखें। इसके बाद इसे खेतों में छिड़कने से फसल मजबूत और कीटों से मुक्त रहती है।नींबू के पत्तों का काढ़ागांवों में आसानी से मिलने वाले नींबू के पेड़ के पत्तों का काढ़ा कीटों को खत्म करने का एक बेहतरीन तरीका है।तैयारी का तरीकानींबू के पत्तों को पानी में उबालेंठंडा होने के बाद इस पानी को पालक की फसल पर छिड़केंइस उपाय से पालक पर लगे रस चूसने वाले कीट दूर हो जाते हैं और फसल सुरक्षित रहती है।Shahrukh Pathan : दिल्ली दंगे में पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख पठान को जमानत, कोर्ट ने कही ये बात