ट्रेंडिंग
Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char... Intraday में इन 20 स्टॉक्स से हरगिज न चूकें नजर - which 20 intraday stocks should you focus on today... Gold prices : US फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट, लेकिन तेजी का अनुमान ... Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्य... बाजार में आने वाला है नया हाई! Stock Market Rally - will stock markets reach new highs watch video t... किन स्टॉक्स और किस सेक्टर में होगा मुनाफा! - which sectors and stocks can you make huge profits in t... Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक - page industries share price slips ... 'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क... Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा -...

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘वोट चोरी’ के दिए सबूत! CEC ज्ञानेश कुमार पर भी साधा निशाना

1

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज वोट चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं आपको… भारत के युवाओं, भारत के लोगों को आज सबूत दिखाने जा रहा हूं जो काला और सफेद, बिल्कुल स्पष्ट है कि भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को संरक्षण दे रहा है जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। मैं आपको वह तरीका भी दिखाने जा रहा हूं जिससे वोट जोड़े और हटाए जा रहे हैं और यह कैसे किया जा रहा है।’ #WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “The Chief Election Commissioner of India, Gyanesh Kumar, needs to stop protecting the people who are destroying Indian democracy. We have given you 100% bulletproof proof here. EC has to release this data of these… pic.twitter.com/SKrXtiicor — ANI (@ANI) September 18, 2025कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (EC) पर एक नया हमला करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों को संरक्षण दे रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के बजाय, चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है।’व्यवस्थित तरीके से निशाना बनाया गया’कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ ताकत या लोगों के समूह ने भारत भर में लाखों मतदाताओं को व्यवस्थित तरीके से हटाने का काम किया है। अलग-अलग समुदायों मुख्य रूप से जो विपक्ष, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और ओबीसी के लिए मतदान कर रहे थे उन्हें विशेष रूप से निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने यह कई बार सुना था और अब हमें इसका 100% सबूत मिला है।’आलंद में क्या हुआ?राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 वोट हटाए गए पाए गए। उन्होंने कहा, ‘हम नहीं जानते कि 2023 के चुनाव में आलंद में कुल कितने वोट हटाए गए। वे 6,018 से बहुत अधिक होने की संभावना है।’ उन्होंने खुलासा किया कि ‘लेकिन किसी को 6,018 वोट हटाते हुए संयोग से पकड़ा गया। हुआ यह कि बूथ-स्तरीय अधिकारी ने देखा कि उनके चाचा का वोट हटा दिया गया था, तो उन्होंने जांच की कि उनके चाचा का वोट किसने हटाया और पाया कि वह एक पड़ोसी था। हालांकि, न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे पता था; कुछ अन्य ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया, और संयोग से पकड़ा गया।’इससे पहले राहुल गांधी ने 1 सितंबर को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में कहा था कि उनकी पार्टी ‘वोट चोरी’ के बारे में ‘हाइड्रोजन बम’ जैसे खुलासे करेगी और उसके बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। ऐसे ही पिछले महीने राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवनगर विधानसभा क्षेत्र में हेरफेर के माध्यम से एक लाख से अधिक वोट ‘चुराए गए’ थे, और जोर देकर कहा था कि ‘वोट चोरी’ हमारे लोकतंत्र पर एक ‘परमाणु बम’ है।