Railway News: भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, पटना समेत 60 स्टेशनों पर होंगे बड़े बदलाव – railway news patna and 60 stations to get waiting areas for crowd control improving safety and convenience
रेलवे ने भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई बैठक में देशभर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थायी वेटिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया गया। इससे स्टेशन परिसर में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी, और यात्री ज्यादा आरामदायक अनुभव ले सकेंगे। अब सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा, जबकि प्रतीक्षा सूची और बिना टिकट वाले यात्रियों को वेटिंग एरिया में रुकना होगा। प्रयागराज कुंभ में आजमाए गए भीड़ नियंत्रण उपायों को आधार बनाकर यह निर्णय लिया गया है।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, वॉर रूम और संचार उपकरण लगाए जाएंगे। बड़े स्टेशनों पर चौड़े फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। यह कदम यात्रियों की यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।किन स्टेशनों पर बनेंगे वेटिंग एरिया?संबंधित खबरेंइस योजना के तहत पटना, आनंद विहार, नई दिल्ली, वाराणसी, सूरत, उधना और अयोध्या सहित 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहरी भाग में बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को प्लेटफार्म पर तभी जाने दिया जाए जब उनकी ट्रेन आ रही हो।भीड़ प्रबंधन का नया सिस्टमकेवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को सीधे प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी।वेटिंग टिकट (WL) वाले यात्री और बिना टिकट यात्री वेटिंग एरिया में रुकेंगे।सभी अनधिकृत प्रवेश द्वार पूरी तरह सील कर दिए जाएंगे।यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे आवाजाही सुगम हो सके।महाकुंभ की तर्ज पर होगा भीड़ नियंत्रणप्रयागराज महाकुंभ के दौरान इसी तरह की व्यवस्था अपनाई गई थी, जिससे भीड़ प्रबंधन में सफलता मिली। अब उसी मॉडल को 60 स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। महाकुंभ में इस्तेमाल हुए कैमरे, वॉर रूम और संचार उपकरण अब रेलवे स्टेशनों पर भी लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।स्टेशनों पर बढ़ेगी सुरक्षा और सुविधाएंसभी बड़े स्टेशनों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।प्रमुख स्टेशनों पर एक वार रूम (निगरानी कक्ष) विकसित किया जाएगा।रेलवे स्टाफ के ID कार्ड और यूनिफॉर्म बदले जाएंगे ताकि अधिकृत कर्मियों की पहचान आसानी से हो सके।सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक वरिष्ठ अधिकारी को स्टेशन निदेशक नियुक्त किया जाएगा, जो पूरे स्टेशन की व्यवस्था संभालेंगे।क्या महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र पर चलेगा बुलडोजर? मजार हटाने को लेकर फडणवीस का आया बड़ा बयान