Railway Stocks: IRFC के शेयरों की एक्स-डिविडेंड के दिन भी खरीदारी, अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड – railway stocks irfc interim dividend 2025 record date share price jumps over 1 percent
Railway Stocks: आईआरएफसी के शेयर आज एक्स डिविडेंड के दिन भी रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड बांट रही है और लिस्टिंग के बाद से यह अपने मुनाफे का हिस्सा शेयरहोल्डर्स को बांटने में नियमित रही है। अब इस बार कंपनी ने हर शेयर पर 0.80 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया था और आज इसकी एक्स डेट है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 129.60 रुपए पर