Raipur News: छत्तीसगढ़ में ED रेड के बाद नोटों की गड्डियां बरामद, रायपुर में इनोवा से मिले साढ़े 4 करोड़ कैश – raipur police seized rupees 4 crore 50 lakh cash in innova bundles of notes recovered after ed raid in chhattisgarh
Raipur police seized 4.5 crore cash in innova: छत्तीसगढ़ पुलिस ने करीब साढ़े चार करोड़ रुपये कैश से भरी एक कार बरामद की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कार से 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद की गई है। भारी मात्रा में कैश देखकर पुलिस के होश उड़ गए। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से राज्य में हाल ही में की गई ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद ये कैश बरामद की गई है। नोटो की गिनती के बाद पता चला कि कार में पूरे 4.5 करोड़ रुपये की कैश रखी गई थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह पैसा किसका था और इसे कहां ले जाया जा रहा था। गाड़ी से कैश के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।दरअसल, रायपुर पुलिस होली को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसको लेकर जगह-जगह चेक पॉइंट बनाए गए हैं। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इसी दौरान मंगलवार देर रात आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने 23 BH 8886 J नंबर वाली एक सफेद कलर की इनोवा कार को रोका। चेकिंग के दौरान लावारिश कार से साढ़े चार करोड़ रुपये नकद मिले।’हाइव हिंदुस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस ने कैश वाली कार पकड़ी। नोटों को एक सूटकेश और बैग में छिपाकर इनोवा में रखा गया था। पुलिस ने चेक पॉइंट पर कैश बरामद होने पर गाड़ी को थाने लाकर जांच की गई। नोटों की गड्डियां देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। कैश को मशीनों से गिनती की गई।संबंधित खबरेंएक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। पैसा कहां से आया और कहां जा रहा था, इसकी जांच जारी है। पुलिस को शक है कि यह हवाला का पैसा हो सकता है। कार में एक अलग से डेक बनाया गया था। इसमें पैसे छिपाए गए थे। फिलहाल, दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।हिंदुस्तान के मुताबिक, एसपी अमन झा ने कहा कि एक सफेद रंग की इनोवा कार जांच के लिए रोकी गई। उसको जब चेक कर रहे थे तो पता चला कि उसमें भारी मात्रा में कैश है। इसमें 500, 200 और 100 की गड्डियां थीं। अभी देखा जाएगा कि कैश को वैध रूप से ले जाया जा रहा था या अवैध रूप से। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।बता दें कि भारी मात्रा में कैश की बरामदगी ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में ED ने छत्तीसगढ़ में कई हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ छापेमारी की है। ED ने कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ सोमवार को छापे मारे थे। कुछ दस्तावेजों के अलावा 30 लाख रुपये कैश जब्त की।ये भी पढ़ें- नेपाल में योगी आदित्यनाथ क्यों हो रहे हैं ट्रेंड? राजशाही समर्थक रैली में CM की तस्वीर पर बवालसूत्रों ने बताया कि दुर्ग जिले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई परिसर, चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों समेत 14 ठिकानों की PMLA के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी सुबह करीब सात बजे शुरू हुई। ईडी के तलाशी दल के साथ सीआरपीएफ का सुरक्षा दल भी था।