ट्रेंडिंग
Waaree Energies पर बुलिश नुवामा, BUY रेटिंग देने के साथ कही ये बड़ी बात - waaree energies share pric... 1990 में एक किलो गोल्ड से मारुति 800, 2000 में मारुति एस्टीम और 2019 में BMW खरीद सकते थे, जानिए किस... आर्टिकल 370 हटने के बाद J&K में क्या बदलाव हुआ? गृह मंत्री अमित शाह ने चुन-चुन कर दिया विपक्ष को जवा... Education Loan: विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं? जानिए बैंक, NBFC और विदेशी बैंक म... Dhanashree Verma: युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री ने शेयर किया ये वीडियो, पति की बेवफाई पर कही ये बा... महिलाओं को सस्ते में मिलता है टर्म इंश्योरेंस, जानिए आपको क्यों लेना चाहिए कवर - why is term insuran... Adani Energy Solutions का शेयर 4% तक उछला, गुजरात में ₹2800 करोड़ का ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिलने से ब... बेस्ट पर्सनल लोन कैसे चुनें? सही ब्याज दर, टेन्योर और चार्जेज पर गाइड India Post GDS Result 2025 OUT: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का मेरिट लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे ... सेविंग्स की छोटी सी शुरुआत से आप बना सकते हैं बड़ी संपत्ति, जानिए कैसे - small savings you can accum...

Bajaj Finance में राजीव जैन बने वाइस चेयरमैन, अनूप कुमार साहा होंगे नए MD – bajaj finance appointed rajeev jain as vice chairman in the capacity of an executive director anup kumar saha has been re designated as md

4

बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव किया है। कंपनी के बोर्ड ने 20 मार्च की मीटिंग में राजीव जैन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की कैपेसिटी में कंपनी का वाइस चेयरमैन बनाए जाने को मंजूरी दे दी। इस रोल में उनका कार्यकाल 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा और अगले 3 साल तक रहेगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर जैन का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को खत्म हो रहा है। इसके अलावा बोर्ड ने बजाज फाइनेंस में वर्तमान में डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा को 1 अप्रैल 2025 से मैनेजिंग डायरेक्ट बनाने को भी मंजूरी दी है।साहा का मौजूदा कार्यकाल 31 मार्च 2028 को खत्म हो रहा है। वह अपने बाकी के कार्यकाल में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर की पोजिशन संभालेंगे। इन दोनों प्रपोजल्स पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है।2007 से बजाज फाइनेंस के साथ हैं राजीव जैनराजीव जैन साल 2007 से बजाज फाइनेंस के साथ हैं और 2015 में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे। उन्होंने कंपनी को सिंगल प्रोडक्ट ऑटो फाइनेंसर से एक डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज पावरहाउस में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में, बजाज फाइनेंस ने लोन, पेमेंट और इनवेस्टमेंट में अपनी पेशकशों का विस्तार किया, बाजार में अग्रणी बनने के लिए टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशंस से फायदा उठाया। जैन को कंज्यूमर लेंडिंग में लगभग 30 साल का अनुभव है।Multibagger Stock: 5 साल में ₹2.5 लाख के बनाए ₹1 करोड़, एक साल में 180% का मिला रिटर्नवहीं अनूप कुमार साहा साल 2017 में बजाज फाइनेंस के साथ जुड़े थे। उन्हें फाइनेंशियल सर्विसेज में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है, जिसमें बैंकिंग में 14 वर्ष और नॉन-बैंक एंटिटीज में बिताए गए 11 वर्ष शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने बिजनेस परफॉरमेंस, स्ट्रैटेजिक एग्जीक्यूशन और ऑर्गेनाइजेशनल ट्रांसफॉरमेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में साहा बजाज फाइनेंस के डिजिटल इकोसिस्टम का विस्तार करने, ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने और डायवर्स फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में अपने नेतृत्व को मजबूत करने पर फोकस करेंगे।Bajaj Finance का शेयर लाल निशान में बंद20 मार्च को बजाज फाइनेंस का शेयर BSE पर 0.66 प्रतिशत गिरावट के साथ 8679.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है। साल 2025 में अब तक शेयर 25 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.