Ramdev Sharbat Jihad: ‘अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दिया’ ‘शरबत जिहाद’ वाले बयान पर बाबा रामदेव को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार – ramdev sharbat jihad the conscience of the court was shaken delhi high court reprimanded yog guru baba ramdev
योग गुरु रामदेव को अदालतों से एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक की लोकप्रिय स्क्वैश ड्रिंक रूह अफजा पर ‘शर्बत जिहाद’ वाली टिप्पणी “असहाय” थी और इसने अदालत की “अंतरात्मा” को झकझोर दिया। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस अमित बंसल ने रूह अफजा निर्माता हमदर्द के मुकदमे की सुनवाई करते हुए कहा, “इससे अदालत की अंतरात्मा को झटका लगा है। यह असहनीय है।”इस महीने की शुरुआत में रामदेव ने पतंजलि के गुलाब शर्बत का एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया था। हमदर्द का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, “एक कंपनी शर्बत बेचने से कमाए पैसे से मस्जिद और मदरसे बनाती है। अगर आप वह शर्बत पिएंगे, तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे। लेकिन अगर आप पतंजलि गुलाब का शर्बत पिएंगे तो गुरुकुल और पतंजलि विश्वविद्यालय बनेंगे। लव जिहाद और वोट जिहाद की तरह शर्बत जिहाद भी चल रहा है।”जब इस वीडियो पर विवाद हुआ, तो रामदेव ने कहा कि उन्होंने किसी ब्रांड का नाम नहीं लिया। रूह अफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द ने रामदेव के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सोशल मीडिया से वीडियो हटाने की मांग की।हमदर्द की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि यह एक चौंकाने वाला मामला है, जो रूह अफजा प्रोडक्ट के अपमान से कहीं आगे बढ़कर “सांप्रदायिक बंटवारे” का मामला है। उन्होंने कहा कि रामदेव की टिप्पणी हेट स्पीच जैसी है।