ट्रेंडिंग
UPI और ATM से PF निकालने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, मई-जून में शुरू हो सकती है सुविधा - epfo... GT vs MI Live Score IPL Match 2025: हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को भेजा पवेलियन, गुजरात का स्कोर 10... Myanmar Earthquake: भूकंप के बाद नेपीता एयरपोर्ट पर ढह गया कंट्रोल टॉवर, फ्लाइट को यांगून की ओर किया... 1st April Rule Change: 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं बैंकिंग से जुड़े ये नियम, क्या आप पर होगा असर? - b... GST रजिस्टर्ड बिजनेसेज को 1 अप्रैल से पहले सभी ई-इनवॉयसेज अपलोड करना होगा - gst registered businesse... Amarnath Yatra 2025: कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा और कैसे कराए रजिट्रेशन? बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए... Bank Nominee Rule: बैंक नॉमिनी का बदला नियम, अब कैसे होगा पैसों का बंटवारा? - bank nomination rules ... Gold Price Today: सोने का बढ़ा भाव, चांदी हुई सस्ती; चेक करें लेटेस्ट प्राइस - gold price today satu... Bank Holiday April 2025: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट - ba... पहले गला रेता फिर खाया जहर...डिजिटल अरेस्ट से डरे बुजुर्ग दंपति ने दे दी जान, दर्दनाक है ये कहानी! -...

Ration Card e-KYC: राशन कार्ड e-KYC करना हुआ आसान, जानें कैसे मिनटों में पूरी करें यह प्रक्रिया – ration card e kyc complete after march 31 to continue receiving benefits easily and hassle free know process

2

दिल्ली सरकार राशन कार्ड धारकों का ई-वैरिफिकेशन कराने में जुटी हुई है, ताकि जरूरतमंदों को सही तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। अगर आपने अब तक अपने राशन कार्ड का e-KYC नहीं कराया, तो तुरंत करवा लें, क्योंकि ये केवल राशन योजना तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत कार्ड और उज्ज्वला योजना जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं से भी जुड़ा हुआ है। सरकार ने 31 मार्च तक ये प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। समय सीमा के बाद राशन मिलने में दिक्कत आ सकती है और अन्य सरकारी लाभ भी रुक सकते हैं।अच्छी बात ये है कि आप घर बैठे मोबाइल ऐप से या नजदीकी राशन दुकान पर जाकर आसानी से e-KYC कर सकते हैं। इसलिए अब देर न करें, जल्द से जल्द अपना वेरिफिकेशन पूरा करें और सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें!क्यों हो रहा है e-KYC?संबंधित खबरेंदिल्ली में 2013 के बाद से राशन कार्ड धारकों का e-KYC अपडेट नहीं हुआ है, जबकि ये प्रक्रिया हर 5 साल में पूरी होनी चाहिए। इतने वर्षों में कई राशन कार्ड धारकों की आर्थिक स्थिति बदल गई होगी, कुछ सरकारी नौकरी में आ गए होंगे, तो कुछ अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में राशन कार्ड लिस्ट को अपडेट करना जरूरी हो गया है। अब दिल्ली में बीजेपी सरकार है और वो इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दे रही है।क्या है महिला समृद्धि योजना से कनेक्शन?माना जा रहा है कि महिला समृद्धि योजना के तहत खाते में ₹2500 ट्रांसफर करने के लिए राशन कार्ड को आधार बनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने e-KYC नहीं कराया, तो आप इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं।कैसे करें मोबाइल से e-KYC?1.अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही e-KYC करना चाहते हैं, तो ये बेहद आसान है।2. ‘मेरा KYC’ और ‘AadhaarFaceRD’ एप डाउनलोड करें।3. एप खोलकर दिल्ली राज्य चुनें और लोकेशन वेरिफाई करें।4. आधार नंबर दर्ज करें और OTP व कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ें।5. आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, नीचे Face e-KYC का बटन दिखेगा।6. बटन दबाते ही कैमरा ऑन होगा, गोल घेरे में अपना चेहरा लाएं और पलक झपकाएं।7. घेरा हरा होते ही e-KYC पूरा हो जाएगा।राशन की दुकान पर भी करा सकते हैं e-KYCअगर आपको मोबाइल एप से दिक्कत हो रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर भी e-KYC करवा सकते हैं।POS मशीन के जरिए अंगूठे या उंगलियों के निशान से वेरिफिकेशन होगा।आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ ले जाना न भूलें।कैसे चेक करें कि e-KYC हुआ या नहीं?अगर आपने e-KYC करा लिया है और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रक्रिया पूरी हुई या नहीं, तो बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:’मेरा KYC’ मोबाइल एप खोलें।राज्य चुनें, लोकेशन वेरिफाई करें।आधार नंबर डालें, OTP और कैप्चा कोड भरें।अगर आपके स्टेटस में ‘Y’ लिखा आ जाता है, तो समझिए कि आपका e-KYC पूरा हो चुका है।अगर इस तारीख के बाद आपका e-KYC पूरा नहीं हुआ, तो आपको राशन योजना और अन्य सरकारी लाभ से हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए अब और देरी न करें, तुरंत अपना e-KYC पूरा करें और बेफिक्र रहें।RBI: बैंक ग्राहक हो जाएं अलर्ट! 1 मई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.