RBI ने HDFC बैंक पर ठोका जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला – rbi penalty hdfc bank klm axiva finvest kyc dividend rules
RBI Penalty HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। HDFC Bank से कुछ नियमों का पालन करने में चूक हुई, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई के बयान के मुताबिक, यह जुर्माना केवाईसी (KYC) दिशानिर्देशों के अनुपालन में चूक के कारण लगा है।RBI के अनुसार, HDFC बैंक ने कुछ ग्राहकों को उनकी जोखिम श्रेणी (कम, मध्यम या उच्च जोखिम) के आधार पर वर्गीकृत नहीं किया। साथ ही, उसने कुछ ग्राहकों को यूनिक कस्टमर आइडेंटिफिकेशन कोड (Unique Customer Identification Code – UCIC) देने के बजाय कई पहचान कोड जारी कर दिए।इसके अलावा RBI ने 31 मार्च 2023 को बैंक की वित्तीय स्थिति के आधार पर एक नियामकीय निरीक्षण (Inspection for Supervisory Evaluation) भी किया था।एक NBFC पर भी 10 लाख का जुर्मानाRBI ने KLM Axiva Finvest पर भी 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह एक नॉन-डिपाजिट मध्यम-स्तर की NBFC (Non-Banking Financial Company) है। यह जुर्माना “RBI (NBFC – Scale Based Regulation) Directions, 2023” के तहत लाभांश घोषणा (Declaration of Dividends) संबंधी नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।RBI ने बताया कि इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लाभांश घोषित किया, जबकि वह पिछले तीन वित्तीय वर्षों में न्यूनतम नियामकीय आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकी थी।यह भी पढ़ें : मौत हार्ट अटैक से, फिर भी इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती