ट्रेंडिंग
AP SSC 10th Results 2025: 23 अप्रैल को आ रहा आंध्र प्रदेश का 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक... Gold Price: 93000 रुपये होगा सोने का दाम! जल्द सोने में आएगा बड़ा करेक्शन! - gold price crossed one ... Delhi: 76 इलेक्ट्रिक ‘DEVI’ बसें बदलेंगी दिल्ली का सफर, जानिए किन रूट्स पर चलेंगी ये ग्रीन बसें - 76... Income Tax Refund: कब से शुरू होगी आईटीआर फाइलिंग? रिफंड आने में कितना लगेगा समय, चेक करें डिटेल्स -... Ramdev Sharbat Jihad: 'अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दिया' 'शरबत जिहाद' वाले बयान पर बाबा रामदेव को हा... YES Bank ने अप्रैल महीने में दूसरी बार घटाया FD पर ब्याज, अब ज्यादा ब्याज का टाइम हो गया है खत्म? - ... Anant Raj Shares: मार्च तिमाही में 51% बढ़ा मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, 7% उछला भाव, डिविडेंड क... अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट, RBI ने बनाया नया नियम, 1 जुलाई से होगा लागू - 10 y... Bank shares : लिक्विडिटी कवरेज रेशियो में राहत से बैंकों में तेजी, जानिए इस पर क्या है ब्रोकरेज की र... Paytm Money का पिघल गया दिल, Pay Later की ब्याज दरों और ब्रोकेरेज चार्ज में चला दी कैंची - paytm mon...

Banking Stocks: LCR फ्रेमवर्क पर RBI की फाइनल गाइडलाइंस को दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का थम्स अप, बैंकिंग शेयरों में दिखेगा एक्शन – big brokerage firms give thumbs up to rbis final guidelines on lcr framework action will be seen in banking stocks

2

Banking Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंकों को बड़ी राहत मिली। रेगुलेटर ने liquidity coverage ratio (LCR) फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके तहत रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त किये गये हैं। प्राइवेट बैंकों के बाद अब PSU बैंक चल सकते हैं। LCR गाइडलाइंस से सेंटिमेंट सुधारेंगे। इंटरनेट और मोबाइल से डिपॉजिट पर नियम कम सख्त हुए हैं। अब 5% के मुकाबले 2.5% रन-ऑफ रेट लागू होगा। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। माना जा रहा है कि इससे बैंकों की लिक्वविडिटी बढ़ेगी। आरबीआई के इस कदम से आज बैकिंग स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। जानते हैं बैंकिंग सेक्टर पर आज ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट में क्या कहा गया है-एचएसबीसी ने बैंकिंग सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि LCR फ्रेमवर्क के नियम सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव साबित होंगे। इससे बैंकों के बैलेंसशीट से 2.2 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी रिलीज होगी। इससे लोन/डिपॉडिज ग्रोथ और NIM को सपोर्ट संभव हैसंबंधित खबरेंमॉर्गन स्टैनली ने बैंकों पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि RBI के फ्रेमवर्क से सिस्टम LCR में 6ppts बढ़ोतरी संभव है। इससे बैंकों को ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी।Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफाजेफरीज ने बैंकिंग सेक्टर पर कहा कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। इससे सरकारी के साथ पुराने और बड़े प्राइवेट बैंकों को ज्यादा फायदा होगा। 1 अप्रैल 2026 से सिस्टम में लिक्विडिटी 6ppt बढ़ सकती है।नुआमा ने बैंकों पर कहा है कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की है। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। फाइनल गाइडलाइंस सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव हैं। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Leave A Reply

Your email address will not be published.