RBI के रेट कट दिखा असर, दो बैंकों ने घटाई ब्याज दर; क्या इसमें आपका बैंक भी है शामिल? – rbi rate cut impact indian bank pnb loan interest
RBI Rate Cut Impact: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती का ऐलान किया। इसके बाद अब बैंकिंग सिस्टम में ब्याज दरों में नरमी का दौर शुरू हो गया है। Indian Bank और Punjab National Bank (PNB) ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स में कटौती की घोषणा की है, जिससे लोन लेना अब सस्ता होगा।Indian Bank ने कितनी दी राहत?चेन्नई स्थित Indian Bank ने बताया कि कि वह अपनी Repo Benchmark Rate को 6.25% से घटाकर 6.00% और Repo Linked Benchmark Lending Rate (RBLR) को 9.05% से घटाकर 8.70% कर रहा है। नई दरें 11 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। बैंक ने कहा कि यह कदम RBI की मौद्रिक नीति में ढील के आधार पर उठाया गया है। इससे कर्ज लेने वालों को राहत मिलेगी। ये दरें अगली समीक्षा तक लागू रहेंगी।संबंधित खबरेंPNB ने RLLR में कटौती कीपब्लिक सेक्टर के Punjab National Bank (PNB) ने भी अपने Repo Linked Lending Rate (RLLR) को घटाकर 8.85% कर दिया है, जो पहले 9.10% था। यह दर 10 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। हालांकि, PNB ने यह स्पष्ट किया कि उसकी MCLR और Base Rate में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी फायदा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनके लोन RLLR से जुड़े हैं।क्या अन्य बैंक भी घटाएंगे ब्याज दर?बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी बैंक लोन दरों में कटौती कर सकते हैं। पिछली बार के रेपो रेट कट का फायदा भी अधिकतर बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया था। इससे क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन लेना आसान होगा। RBI ने भी संकेत दिया है कि वह आगे भी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इससे लोन के आगे और भी सस्ता होने की उम्मीद है।यह भी पढ़ें : Home Loan: अच्छे क्रेडिट स्कोर से होम लोन में होगी लाखों की बचत, समझिए पूरा कैलकुलेशन