ट्रेंडिंग
म्यूचुअल फंडों ने 6 दिन में बेचे ₹16,000 करोड़ के शेयर, अभी कैश में रखा है करीब ₹1.5 लाख करोड़ - mut... Gold Price: ₹9,446 तक सस्ता हो सकता है सोना, निवेश के लिए क्या अब चांदी खरीदना रहेगा सही? - gold pri... Shrimp Stocks: झींगा कंपनियों पर टूटा टैरिफ का कहर, 17% गिरा भाव, इस कारण शेयर बेचने की लगी होड़ - s... West Bengal Teachers Recruitment Scam: सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 टीचरों की नियुक्ति को ठहराया अवैध, BJ... Bajaj finance share price : बजाज फाइनेंस को RBI ने भेजा नोटिस, 2% से ज्यादा फिसला शेयर, जानिए क्या ह... 8th Pay Commission: 8वें सैलरी आयोग पर अब भी सस्पेंस, 23 अप्रैल को होगी अहम बैठक - 8th pay commissio... ट्रंप ने बर्फ से ढके अंटार्कटिक द्वीपों पर भी लगाया टैरिफ, आस्ट्रेलिया के पीएम ने कसा तंज - donald t... भारत में रियल एस्टेटस से कैसे कमा सकते हैं पैसा? प्रॉपर्टी से वेल्थ बनाने के लिए ये हैं बेस्ट टिप्स ... Stock Markets: सेंसेक्स में 700 अंकों की रिकवरी, ट्रंप के टैरिफ के बावजूद शेयर बाजार ने की वापसी, जा... DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! इस महीने की सैलरी में आएगा 3 महीने का डीए एरियर - da ...

RCB vs GT Highlights : आईपीएल 2025 में RCB का टूटा हैट्रिक का सपना, गुजरात की लगातार दूसरी जीत – rcb vs gt highlights gujarat titans beat royal challengers bangalore by 8 wickets

1

RCB vs GT Highlights IPL 2025:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई। टॉस जीतकर गुजरात की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल का ये फैसला गुजरात के लिए  काफी फादेमंद रहा। गुजरात ने इस मैच को आसानी से अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने 18वें ओवर में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया।गुजरात ने की शानदार बल्लेबाजीबता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 170 रन का टारगेट दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। वहीं 170 रन के टारगेट के सामने गुजरात से साई सुदर्शन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे। बेंगलुरु से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर फेंका। उन्होंने ओवर में 5 रन खर्च किए। गुजरात की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। वहीं गुजरात टाइटंस ने 5वें ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया। भुवनेश्वर कुमार की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने छक्का लगाया। चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने शुभमन को लियम लिविंगस्टन के हाथों कैच करा दिया। शुभमन ने 14 गेंद पर 14 रन ही बना सके।संबंधित खबरेंबटलर और साई सुदर्शन की शानदार पारीशुभमन गिल के आउट होने के बाद पारी को साई सुदर्शन और जोश बटलर ने संभाला। साई सुदर्शन और जो बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात का स्कोर 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। वहीं 13वें ओवर में गुजरात को बड़ा झटका लगा। 13वें ओवर में गुजरात ने दूसरा विकेट गंवाया। साई सुदर्शन 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। साई अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। सुदर्शन के आउट होते ही गुजरात ने इम्पैक्ट प्लेयर शेरफन रदरफोर्ड को मैदान पर उतारा। वे ईशांत शर्मा की जगह मैदान पर आए।वहीं जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में पचासा जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक है। बटलर की पारी ने गुजरात की जीत की नींव रख दी।वहीं इससे पहले गुजरात के गेंदबाजों ने पावर प्ले में ही आरसीबी के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं आरसीबी की ओर से लियम लिविंगस्टन के अवाला कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक की पारी नहीं खेल पाया। हांलाकि अंत के ओवरों में टिम डेविड ने 33 रनों की शानदार पारी खेली। इन दो पारियों की बदौलत आरसीबी ने गुजरात को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया।गेंदबाजी में भी गुजरात ने किया कमालपारी के दूसरे ओवर में RCB को पहला झटका लगा। युवा गेंदबाज अरशद खान ने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अरशद खान ने विराट को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। विराट मात्र सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जलवा दिखाना शुरू किया। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया। पडिक्कल 4 ही रन बनाकर ही चलते बने। वहीं सिराज ने पांचवें ओवर की चौथी बॉल पर फिल सॉल्ट को बोल्ड किया। सॉल्ट ने 13 गेंद पर 14 रन बनाए।वहीं आरसीबी के लगातार विकेटों के बीच जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टन ने टीम का मोर्चा संभाला 13वें ओवर में जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टन ने पांचवें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। पर ये पार्टनरशिप बहुत ज्यादा देर तक नहीं चल पाई। बेंगलुरु ने 13वें ओवर में ही पांचवां विकेट गंवाया। साई किशोर ने जितेश शर्मा को लॉन्ग ऑन पोजिशन पर कैच कराया। जितेश ने 33 रन बनाए। जितेश शर्मा के आउट होने के तुरंत बाद क्रीज पर आए क्रुणाल पांड्या भी साईं किशोर का शिकार बने।आरसीबी की ओर से लियम लिविंगस्टन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में पचासा जड़ा। उन्होंने राशिद खान द्वारा डाले गए 18वें ओवर में तीन छक्के मारे।19वें ओवर में लियम लिविंगस्टन (54 रन) को मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया।इस मुकाबले में गुजरात ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की जगह अरशद खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। रबाडा निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेले। वहीं आरसीबी ने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.