RCB vs PBKS Highlights: नेहल वढेरा की तूफानी पारी, पंजाब ने बेंगलुरु को घर में दी 5 विकेट से मात – rcb vs pbks highlights punjab kings beat royal challengers bengaluru ipl 2025
RCB vs PBKS Highlights: IPL 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले पर बारिश ने खलल डाला। बारिश की वजह से ये मैच करीब दो घंटे की देरी से शुरु हुआ और इसे 14 ओवर का करना पड़ा। वहीं 14-14 ओवर के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रेयस अय्यर का ये फैसला पंजाब के लिए काफी फायदेमंद रहा।पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके एक-एक करके विकेट गिरते रहे अंत में टिम डेविड के अर्धशतक के कारण आरसीबी ने 14 ओवर में 95 रन बनाए।96 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने मैच जीताऊ पारी खेली। इस मैच को पंजाब ने 5 विकेट से अपने नाम किया।संबंधित खबरेंकैसी थी आरसीबी की बल्लेबाजीटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी काफी खराब रही। पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (4) और दूसरे ओवर में विराट कोहली (1) रन बनाकर आउट हुए। वहीं चौथे ओवर में लियाम लिविंगस्टन 6 गेंद में 4 रन ही बना सके। जितेश शर्मा 7 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या सिर्फ एक रन पर आउट हुए। कप्तान रजत पाटीदार ने एक ओर पारी को संभाले रखा पर वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।आरसीबी के लगातार गिर रहे विकेट8वें ओवर में आरसीबी को अपने कप्तान के रुप में पहला झटका लगा।युजवेंद्र चहल की गेंद पर रजत पाटीदार 18 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आरसीबी को लगातार झटके लगते रहे। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर मनोज आरसीबी के लिए कोई कमाल नहीं कर सके। मनोज एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं भुवनेश्वर ने 8 और यश बिना खाता खोले आउट हुए। अंतिम ओवरों में टिम डेविड 26 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए। टिम ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर तीन छक्के लगाए, जिससे बेंगलुरु की टीम 95 तक पहुंच सकी।कैसी थी पंजाब की शुरुआतवहीं पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने उतरे। वहीं तीसरे ओवर में पंजाब किंग्स ने पहला विकेट गंवा दिया। ओवर की चौथी बॉल भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। उन्होंने 13 रन बनाए। वहीं चौथे ओवर में पंजाब किंग्स ने दूसरा विकेट भी गंवाया। जोश हेजलवुड ने प्रियांश आर्या को कैच हो गए। उन्होंने 11 गेंद पर 16 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स ने 8वें ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। जोश हेजलवुड ने पंजाब को किंग्स को एक ही ओवर में डबल झटके दिए। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट किया। श्रेयस 10 गेंद में सात रन और जोश इंग्लिश 17 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने मैच जीताऊ पारी खेली।