Reliance Industries ने Nauyaan Shipyard में खरीदी और 10% हिस्सेदारी, ₹52 करोड़ का रहा सौदा – reliance industries subsidiary ntpl acquires additional 10 percent stake in nauyaan shipyard for rs 52 crore
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में अपनी हिस्सेदारी और 10 प्रतिशत बढ़ा ली है। कंपनी ने 11 अप्रैल को शेयर बाजारों को बताया कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेप डाउन सब्सिडियरी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) ने NSPL में वेलस्पन कॉर्प से और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली है। यह सौदा 51.72 करोड़ रुपये का रहा। इससे पहले मार्च में NTPL ने NSPL में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद कंप्लीट की थी और सौदा 382.73 करोड़ रुपये का रहा था।इसके बाद NSPL 21 मार्च से रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टेप डाउन सब्सिडियरी बन गई। अधिग्रहण से पहले, NTPL ने NSPL को 93.66 करोड़ रुपये का अनसिक्योर्ड लोन दिया। RIL शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री में अपनी पैठ को मजबूत कर रही है।11 अप्रैल को RIL का शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर बंदसंबंधित खबरें11 अप्रैल को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 1219.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 16.50 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 11 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनी है।दिसंबर तिमाही में मुनाफा 7 प्रतिशत बढ़ारिलायंस इंडस्ट्रीज ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 18,540 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुनाफे 17,265 करोड़ रुपये से 7 प्रतिशत ज्यादा है। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2.40 लाख करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही के रेवेन्यू 2.25 लाख करोड़ रुपये से 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। EBITDA दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 43,789 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही EBITDA मार्जिन बढ़कर 18.3 प्रतिशत हो गया।Multibagger Stock: 5 साल में ₹1.25 लाख के बने ₹1 करोड़, 2 साल में 1400% चढ़ी कीमतDisclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।