ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

SBI के ग्राहकों को राहत! घटाई लोन की ब्याज दरें, ग्राहकों की EMI होगी कम? – sbi state bank of india give relaxation to customer decrease eblr rllr no change in mclr

8

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलेगी। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी लोन पर ब्याज दरें घटा दी हैं। हालांकि, बैंक ने MCLR में कोई बदलाव नहीं किया है। एसबीआई ने EBLR और RLLR में कटौती की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में रेपो रेट में 0.25% यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद एसबीआई ने लोन की दरें घटाई हैं। अब नई दरें आज 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।EBLR और RLLR में कटौतीSBI ने अपने EBLR (External Benchmark Based Lending Rate) को 8.90% से घटाकर 8.65% कर दिया है। इसी तरह RLLR (Repo Linked Lending Rate) को 8.50% से घटाकर 8.25% कर दिया गया है। ध्यान रहे कि इन दरों में बैंक का जोड़ा जाने वाला क्रेडिट रिस्क प्रीमियम (CRP) शामिल नहीं है, जिससे कुल ब्याज दर तय होती है।संबंधित खबरेंEMI पर पड़ेगा सीधा असरRBI की ओर से रेपो रेट में की गई लगातार दूसरी कटौती के बाद अब यह 6.25% पर आ गया है। चूंकि अधिकतर बैंक अपने लोन की ब्याज दरें इसी रेपो रेट से जोड़ते हैं, इसलिए जब रेपो रेट कम होता है तो लोन पर ब्याज दरें भी घट जाती हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को EMI में राहत के रूप में मिलता है। खासकर, जिन लोगों ने फ्लोटिंग रेट लोन लिया हुआ है, उनकी EMI में अब कमी आएगी।MCLR में कोई बदलाव नहींहालांकि SBI ने अपने MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। एक साल की MCLR अभी भी 9% पर है, जबकि तीन साल की MCLR 9.10% बनी हुई है। ये दरें भी 15 अप्रैल से लागू होंगी।SBI ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि यदि रेपो रेट में बदलाव होता है, तो इसका असर सीधे आपके होम लोन या उससे संबंधित लोन की ब्याज दर पर पड़ेगा। रेपो रेट में बढ़ोतरी होने पर लोन की दर भी बढ़ेगी। इस बदलाव से उन ग्राहकों को राहत मिलेगी जिन्होंने SBI से फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है। अब उनकी मासिक EMI थोड़ी कम होगी। हालांकि MCLR आधारित लोन ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिली है क्योंकि उसमें कोई कटौती नहीं की गई है।Gold Rate Today: आज मंगलवार 15 अप्रैल को फिर सस्ता हुआ सोना, जानें कितनी कम हुई कीमत

Leave A Reply

Your email address will not be published.