Rishabh Pant: कुलदीप यादव को धक्का देकर क्रीज से किया बाहर फिर… ऋषभ पंत के मजाकिया अंदाज का वीडियो वारयल – dc vs lsg ipl 2025 rishabh pant pushed kuldeep yadav out of crease for run out video viral
Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 1 विकेट से जीत दर्ज की। इस बार लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत है जो पिछले सीजन दिल्ली के कप्तान थे। ऋषभ पंत स्टंप माइक से कई ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।लखनऊ के कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुलदीप यादव के साथ मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियोसंबंधित खबरें18वें ओवर में रवि बिश्नोई ने ऑफ स्टंप पर तेज गेंद डाली। कुलदीप ने बैकफुट से शॉट खेलने की कोशिश किए, लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास चली गई। ऋषभपंत ने तेजी से गेंद पकड़ ली और कुलदीप को क्रीज से बाहर कर दिया। इसके बाद पंत ने बेल्स गिराकर आउट करने की कोशिश की। हालांकि, कुछ देर बाद कुलदीप यादव रन आउट हो गए। आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज कर ली। Pant being naughty with Kuldeep IPL DCvLSG pic.twitter.com/uatkYVLfsx — RocketNitro1992 (@RNitro1992) March 24, 2025आखिरी ओवर में दिलाई जीतदिल्ली कैपिटल्स के जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे। आशुतोष ने 31 गेदों में 66 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए। आखिरी ओवर में जब दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों में 6 रन की जरूरत थी तब शाहबाज अहमद की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।मैच जीतने के बाद आशुतोष ने क्या कहाप्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद आशुतोष शर्मा ने कहा, “पिछले साल मैं कुछ मैच खत्म नहीं कर पाया था, इसलिए अब मैं मैच खत्म करने पर ध्यान दे रहा हूं यहां तक कि घरेलू क्रिकेट में भी। मुझे भरोसा है कि अगर मैं आखिरी ओवर तक खेलूंगा, तो कुछ भी हो सकता है।”GT vs PBKS Highlights Score, IPL Match 2025: जीत के साथ पंजाब ने किया सीजन का आगाज, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 11 रनों से हराया