ROP Health Insurance: बीमार न पड़ें, तो पैसा वापस! हेल्थ इंश्योरेंस में नई गेम चेंजर पॉलिसी – what is return of premium health insurance plan
Return of Premium Health Insurance Plan: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बीमारियां इंसानी शरीर का अनचाहा हिस्सा बन गई हैं। यही वजह है कि मेडिकल खर्च को कवर करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत लगातार बढ़ रही है। हालांकि, कई लोग महंगे प्रीमियम के चलते हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से कतराते हैं। उनके लिए खुशखबरी यह है कि अब Return of Premium (ROP) Health Insurance Plan भी आ गया है। यह हेल्दी रहने पर आपको न सिर्फ बेहतर कवरेज, बल्कि आर्थिक फायदा भी देता है।क्या है ROP हेल्थ इंश्योरेंस?ROP (Return of Premium) हेल्थ इंश्योरेंस एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें अगर आप लगातार 5 साल तक कोई क्लेम नहीं करते, तो आपको पहले साल का पूरा प्रीमियम वापस मिल जाता है। यह पॉलिसी कई और फायदे भी देती है, जो इसे लॉन्ग-टर्म हेल्थ कवर के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।कैसे काम करता है यह प्लान?Policybazaar के मुताबिक, ROP हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कई आकर्षक फीचर्स शामिल हैं। मनी बैक बेनिफिट: अगर आप 5 साल तक कोई क्लेम नहीं करते, तो आपका पहले साल का पूरा प्रीमियम वापस मिल जाता है। लॉयल्टी बूस्ट: लगातार 7 साल तक क्लेम-फ्री रहने पर आपका बीमा कवर डबल हो जाता है। इन्फिनिटी बूस्ट: पॉलिसीधारकों को हर साल 100% तक बीमा कवर बढ़ाने का फायदा मिलता है, चाहे क्लेम करें या न करें। इंस्टेंट कवर बेनिफिट: डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, अस्थमा जैसी बीमारियों को सिर्फ 31 दिन बाद ही कवर मिल जाता है। अनलिमिटेड केयर बेनिफिट: अगर हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी, तो बीमा राशि की कोई सीमा नहीं होती। मतलब कि जितना भी खर्च होगा, पॉलिसी कवर करेगी। ऑप्शनल ऐड-ऑन: इसमें आप चाहें तो मैटरनिटी कवर, OPD कवर, कैंसर इंश्योरेंस, प्रीमियम फ्रीज, टेन्योर मल्टीप्लायर और अनलिमिटेड रिचार्ज बूस्टर जैसे फीचर्स भी जोड़ सकते हैं। यह प्लान इतना खास क्यों है?Policybazaar के हेल्थ इंश्योरेंस हेड सिद्धार्थ सिंगल कहते हैं, “CARE हेल्थ इंश्योरेंस का यह नया ROP हेल्थ प्लान गेम चेंजर है। यह न सिर्फ मनी बैक बेनिफिट देता है, बल्कि लॉन्ग-टर्म पॉलिसीधारकों को 100% बीमा कवर बूस्ट जैसी शानदार सुविधाएं भी मिलती हैं। साथ ही, इन्फिनिटी बूस्ट की वजह से कवरेज हर साल बढ़ता रहता है, चाहे क्लेम किया हो या न किया हो।”क्या अन्य कंपनियां भी लाएंगी ऐसे प्लान?फिलहाल, यह केवल CARE हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए उपलब्ध है। लेकिन जिस तरह हेल्थ इंश्योरेंस में ज्यादा रिवार्डिंग और फ्लेक्सिबल प्लान्स की मांग बढ़ रही है, आने वाले समय में दूसरी कंपनियां भी इस तरह के ऑफर्स ला सकती हैं।यह भी पढ़ें : महिलाओं को सस्ते में मिलता है टर्म इंश्योरेंस, जानिए आपको क्यों लेना चाहिए कवर