RR vs CSK Highlights: लगातार दूसरे मैच में चेन्नई को मिली हार, रोमांचक मुकबले में राजस्थान ने 6 रनों से दी मात – rr vs csk highlights rajasthan royals beat chennai super kings ms dhoni nitish rana
RR vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने नीतीश राणा के तूफानी पारी के दम पर चेन्नई के सामने जीत के लिए 183 रनों का टारगेट रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई। इस मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया।हांलाकि इस मैच में चेन्नई की टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई। आईपीएल 2025 में चेन्नई की ये लगातार दूसरी हार है तो वहीं राजस्थान की ये पहली जीत। इससे पहले राजस्थान अपने दोनों मुकाबलों का गंवा दिया था।नीतीश राणा की ताबड़तोड़ फिफ्टीसंबंधित खबरेंबता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। खलील अहमद की गेंद पर यशस्वी का कैच रविचंद्रन अश्विन ने लिया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा और संजू सैमसेन ने पारी को संभाला। नीतीश राणा ने तूफानी अंदाज बल्लेबाजी की। नीतीश राणा 21 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई है। आउट होने से पहले नीतिश राणा ने मात्र 36 गेंदों पर 10 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 81 रनों की लाजवाब पारी खेली।वहीं राजस्थान के कप्तान रियान पयाग ने भी 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए। वहीं चेन्नई के लिए गेंदबाजी में नूर अहमद के साथ खलील अहमद और मथीशा पथिराना चमके जिन्हें 2-2 विकेट मिली। वहीं अश्विन और जडेजा ने भी एक-एक विकेट झटके।चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआतवहीं 183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रचिन रवींद्र 4 गेंदों पर 0 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान को पहले ही ओवर में सफलता मिली।चेन्नई को दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा। राहुल त्रिपाठी 19 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहें शिवम दुबे को भी वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैच में वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट झटके।आखिरी ओवर में फैंस को धोनी और जडेजा से काफी उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही प्लेयर टीम को जीत नहीं दिला सके। विजय शंकर के आउट होने के बाद धोनी क्रीज पर आए। अपनी पारी के दौरान धोनी ने 1 छक्का और 1 चौका लगाया। आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा। जब एमएस धोनी 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए।वहीं गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को भी 1-1 विकेट मिला।CSK vs RR Highlights Score IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने मारी बाजी, नहीं चला धोनी-जडेजा का जादू