RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल…वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल – rajasthan royals batter vaibhav suryavanshi made history became youngest player ipl
Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल का मुकाबला, जगह सवाई मानसिंह स्टेडियम और हजारों दर्शकों के बीच एक 14 साल के बच्चे ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। आईपीएल का अपना पहला मुकाबला खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद को जब दर्शकों के स्टैंड में पहुंचाया तो पूरे स्टेडियम में उनका ही नाम गूंजने लगा। वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यू के साथ इतिहास रचा है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।वैभव ने रचा इतिहासबता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस युवा खिलाड़ी सूर्यवंशी ने महज 14 साल और 23 दिन की उम्र में मैदान पर उतरकर इतिहास रच दिया है। वह, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इस होनहार खिलाड़ी को नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, और अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है।पहले ही मैच नें जड़े लंबे-लंबे छक्केआपको ये जानकर हैरानी होगी कि वह आईपीएल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए जो टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद पैदा हुए। वहीं वैभव ने इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर के पहले ही गेंद पर छक्का जड़ा। वहीं अगले ही ओवर में आवेश खान को 80 मीटर लंबा छक्का मारा। उन्होंने 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान वैभव ने तीन लंबे छक्के और दो चौके लगाए।आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी- 14 साल 23 दिन (2025) प्रयास रे बर्मन- 16 साल 157 दिन (2019) मुजीब उर रहमान- 17 साल 11 दिन (2018) रियान पराग- 17 साल 152 दिन (2019) प्रदीप सांगवान- 17 साल 179 दिन (2008) राजस्थान रॉयल्स (RR) द्वारा इस युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करना उनके भविष्य को संवारने की सोच और युवा प्रतिभाओं पर भरोसे को दर्शाता है। सूर्यवंशी के डेब्यू ने टीम के इस भरोसे को और भी मजबूत किया है।