Rupee Vs Dollar: डॉलर में कमजोरी ने बढ़ाई रुपये की चमके, 29 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचा – rupee vs dollar weakness in dollar boosted rupee shine reached highest level since august 29
Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपया बुधवार 17 सितंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.84 पर मज़बूती के साथ खुला, फिर शुरुआती कारोबार में 87.81 के स्तर को छू गया, जो पिछले बंद भाव 88.09 से 28 पैसे की बढ़त दर्शाता है। कमजोर डॉलर इंडेक्स और फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में कमी के चलते रुपया 29 अगस्त के बाद अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।इस सप्ताह के प्रारंभ में डॉलर सूचकांक 3 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बुधवार 17 सितंबर को थोड़ा सुधार करते हुए 96.73 पर पहुंच गया।निवेशक फेड रिजर्व की नीतिगत बैठक पर कड़ी नज़र रख रहे हैं क्योंकि वैश्विक स्तर पर डॉलर में नरमी से रुपये में मजबूती आ रही है। बाजार को 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है और निवेशक आगे के मार्गदर्शन के लिए फेड अध्यक्ष के भाषण पर नज़र रखेंगे।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.84 पर खुला और फिर 87.81 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 28 पैसे की बढ़त दर्शाता है। मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 88.09 पर बंद हुआ।इस बीच ब्रेंट क्रूड वायदा 0.2% की गिरावट के साथ 68.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे रुपए को और राहत मिली।फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, “डॉलर में नरमी और आरबीआई के रुख से समर्थित, अमेरिकी डॉलर/रुपये में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। हालाँकि, बाहरी दबावों और नीतिगत अनिश्चितता के कारण मध्यम अवधि के जोखिम बने हुए हैं।”सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पबारी ने कहा कि कमजोर डॉलर के माहौल ने रुपये को कुछ राहत दी है। उन्होंने कहा, नियर टर्म में रुपये को 88.20 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। 87.90 से नीचे एक निर्णायक गिरावट 87.50 की ओर रास्ता खोल सकती है और अगर गति जारी रही तो 87.20 तक पहुंच सकती है।”