Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आया – rupee vs dollar rupee fell 16 paise to 88 01 against the us dollar in early trade
Rupee Vs Dollar: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आ गया। कारोबारियों ने ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी फेड के भविष्य का आकलन किया। अमेरिकी फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में एक चौथाई अंक की कटौती की ।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 87.93 पर खुला फिर गिरावट के साथ 88.01 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 16 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 87.85 पर बंद हुआ।फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, “गुरुवार को एक बड़ी घटना के बाद जब हम अमेरिका-भारत व्यापार शुल्क बैठक के नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं, रुपये एक सीमित दायरे में कारोबार की उम्मीद है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी और एशियाई मुद्राओं में गिरावट के बाद गुरुवार की शुरुआत थोड़ी कमज़ोर रही।”इस बीच 6 मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 फीसदी बढ़कर 97.03 पर पहुंच गया।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 67.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 447.5 अंक बढ़कर 83,141.21 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 118.7 अंक चढ़कर 25,448.95 पर पहुंच गया।एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 1,124.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।इस बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को विश्वास व्यक्त किया कि भारत का निर्यात 2024 की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष लगभग 6 प्रतिशत बढ़ेगा। चुनौतियों के बावजूद वैश्विक व्यापार में देश के मजबूत प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर चर्चा आगे बढ़ रही है।