Russia Ukraine War: ब्लैक सी में जहाजों पर मिलिट्री स्ट्राइक नहीं करने पर सहमत हुए रूस और यूक्रेन, अमेरिका का दावा – russia ukraine war agreed not to launch military strikes on ships in black sea us claims
व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने सऊदी अरब में मंगलवार को पूरी हुई बातचीत में ब्लैक सी में जहाजों पर सैन्य हमल नहीं करने सहमति जताई। इसी के साथ व्हाइट हाउस ने कहा कि हर एक देश “सेफ नेविगेशन, बल प्रयोग को रोकने और ब्लैक सी में सैन्य मकसद के लिए कमर्शियल जहाजों के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर सहमत हुए।” हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि रूस वॉरशिप की आवाजाही ब्लैक सी समझौते का उल्लंघन होगी।व्हाइट हाउस ने कहा है कि मास्को, कीव और वाशिंगटन ब्लैक सी में यात्रा करने वाले जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर सहमत हो गए हैं। कीव ने भी इन शर्तों पर सहमति दे दी है, जो अमेरिकी अधिकारियों और यूक्रेन व रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच तीन दिनों की गहन चर्चा के बाद आई है। ट्रंप प्रशासन को उम्मीद है कि इससे लंबे समय के लिए शांति का रास्ता खुलेगा।ये समझौता ऐसे समय पर हुआ, जब इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि ब्लैक सी में समझौता केवल सख्त शर्तों के साथ ही संभव है और वो भी तब जब अमेरिका वोलोडिमिर जेलेंस्की को समझौते का सम्मान करने का आदेश दे।संबंधित खबरेंलावरोव ने मीडिया से कहा, “हमें साफ गारंटी की जरूरत होगी और केवल कीव के साथ समझौतों के दुखद अनुभव को देखते हुए, गारंटी केवल वाशिंगटन से जेलेंस्की और उनकी टीम को एक काम करने और दूसरा नहीं करने के आदेश का परिणाम हो सकती है।”व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों पक्ष “एनर्जी फैसिलिटी पर हमलों पर रोक लगाने के समझौते” को लागू करने के लिए उपाय विकसित करने पर भी सहमत हुए।Israel Gaza War: गाजा में इजरायल के हवाई हमलों में 23 लोगों की मौत, संघर्ष विराम टूटने के बाद से करीब 700 लोग मारे गए