ट्रेंडिंग
Gold Trend: गोल्ड में रिकॉर्ड तेजी से खुली बड़े निवेशकों की आंख, अब धड़ाधड़ खरीद रहे सोना - gold pri... Gold Rate: पिछले साल अक्षय तृतीया से अब तक सोने ने दिया 35% का रिटर्न, क्या अब बेच देना चाहिए सोना? ... Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल संधि के निलंबन से पाकिस्तान के उड़े होश, शिमला समझौता और भारतीयों क... सैलरी कम है? फिर भी SIP से बन जाएगा ₹2.47 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, जानिए निवेश का फॉर्मूला - sip ret... Gold Price: सोने की कीमतों में क्यों आया तेज उछाल, क्या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है वजह? - gold pr... Split AC Vs Window AC: Split या Window AC किसमें बिल ज्यादा आता है? अपने कमरे के हिसाब से इसे खरीदें... दुनिया की टॉप कंट्री में पढ़ाई के लिए कितना आएगा खर्च? पढ़ाई, रहने और लिविंग के लिए कितना जोड़ा होगा... श्रीराम फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को किया रिवाइज, 2 मई 2025 से होंगी नई दरें लागू - s... आपके UPI से पत्नी और बच्चे भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे कर सकते हैं परिवार को एड - now your fam... घर में कितना रख सकते हैं कैश, इनकम टैक्स के नियम, पैसा रखने पर बतानी होगी ये डिटेल्स - how much cash...

सैलरी कम है? फिर भी SIP से बन जाएगा ₹2.47 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, जानिए निवेश का फॉर्मूला – sip retirement plan on low salary how to build 2 47 crore fund

8

SIP Retirement Plan: पहली सैलरी हर किसी के लिए खास होती है। कोई इससे फोन या कोई और खास चीज खरीदता है, तो मम्मी-पापा और परिवारवालों के लिए गिफ्ट। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पहली सैलरी आपके सुरक्षित आर्थिक भविष्य का आधार भी बन सकती है? यह बात बिल्कुल सही है और ये हो सकता है बस एक छोटी सी बचत और निवेश की शुरुआत के जरिए।फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा ये सलाह देते हैं कि निवेश की शुरुआत आपकी पहली सैलरी से ही होनी चाहिए। इससे आपके पास छोटे से निवेश के जरिए भी बड़ा फंड बनाने का मौका रहता है। अब बाजार में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन Systematic Investment Plan (SIP) सबसे लोकप्रिय और व्यवहारिक साधन बनकर उभरा है। खासकर उन युवाओं के लिए, जो छोटी रकम से शुरुआत करना चाहते हैं और जोखिम को धीरे-धीरे समझना चाहते हैं।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर आपकी सैलरी ₹35,000 महीना है, तो SIP में कितना निवेश करना समझदारी होगी? इससे लॉन्ग टर्म में आपके पास कितना बड़ा फंड हो जाएगा। आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं?संबंधित खबरेंSIP क्यों बेहतर है?फाइनेंशियल एक्सपर्ट के मुताबिक, नियमित निवेश की आदत लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न दे सकती है। हालांकि, गवर्नमेंट स्कीम या फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे विकल्प बिना जोखिम के निश्चित रिटर्न देते हैं, लेकिन ये अक्सर महंगाई की दर से पीछे रह जाते हैं।यहीं पर म्यूचुअल फंड्स में SIP एक लचीला विकल्प बनकर उभरता है। SIP की मदद से कोई भी शख्स छोटी रकम से भी नियमित निवेश शुरू कर सकता है। इसमें रिटर्न गारंटी नहीं होती क्योंकि ये बाजार से जुड़े होते हैं, लेकिन लंबी अवधि में यह पूंजी बढ़ाने का प्रभावी तरीका साबित हो सकता है।₹35,000 की सैलरी में कितना SIP करें?फाइनेंशियल प्लानिंग में एक मशहूर नियम है- 50:30:20 फॉर्मूला। इसका मतलब बड़ा ही आसान है: 50% खर्च रोजमर्रा की जरूरतों पर (जैसे किराया, राशन, बिल) 30% खर्च खुद के शौक पर (जैसे घूमना, शौक, मनोरंजन) 20% निवेश और बचत के लिए अगर आपकी सैलरी ₹35,000 है, तो इस नियम के अनुसार ₹7,000 यानी 20% SIP के लिए रखना सही रहेगा।SIP से कितनी दौलत बन सकती है?अगर आप 30 साल की उम्र में हर महीने ₹7,000 की SIP करते हैं, तो रिटायरमेंट के समय यानी 30 साल बाद आपके पास ₹2.47 करोड़ का फंड होगा। इसमें रिटर्न औसतन 12% सालाना रहता है, जो कि लॉन्ग टर्म म्यूचुअल फंड्स में आम तौर पर देखा गया है। इन 30 सालों में आप ₹25.2 लाख अपनी जेब से निवेश करेंगे। इस आपको ₹2.22 करोड़ का रिटर्न मिलेगा।यह भी पढ़ें : Financial Freedom: आराम की जिंदगी गुजारने के लिए कितना चाहिए पैसा… 10, 20 या 50 करोड़?

Leave A Reply

Your email address will not be published.