Salman Khan: ‘डाइट की फिक्र नहीं करते सलमान खान’, करीबी दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा – salman khan loves spicy food not worry about diet reveals director mahesh manjrekar
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। 59 साल की उम्र में भी एक्टर काफी फिट है। हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर और सलमान खान के पुराने दोस्त महेश मांजरेकर ने सलमान खान की डाइट के बारे में खुलासा किया है। महेश मांजरेकर के मुताबिक, सलमान मसालेदार और स्वादिष्ट खाने के बहुत शौकीन हैं और कोई खास डाइट फॉलो भी नहीं करते है!सलमान खान को कैसा खाना पसंद है?यूट्यूब सीरीज “खाने में क्या है” में बातचीत के दौरान महेश मांजरेकर ने सलमान खान की खाने की आदतों के बारे में मजेदार खुलासा किया। जब उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में उन्हें किसके घर का खाना सबसे ज्यादा पसंद है, तो उन्होंने बिना झिझक सलमान खान का नाम लिया। महेश ने बताया, “मुझे सलमान के घर का खाना बहुत पसंद है। वह मसालेदार और चटपटा खाना पसंद करते हैं। उन्हें हर चीज सही मसाले, तेल और सब्जियों के साथ चाहिए। वह कुछ भी खाने में परहेज नहीं करते।”संबंधित खबरेंफिल्म प्रोड्यूसर ने क्या कहामहेश ने आगे कहा, “सलमान खान ज्यादा डाइटिंग की चिंता नहीं करते।” उनको फीका या डाइट फूड खाना नहीं पसंद वे मसालेदार और स्वादिष्ट खाना पसंद करते हैं। सलमान खान हमेशा अपनी शानदार बॉडी के लिए काफी फेमस हैं। एक्शन से भरपूर फिल्मों और जबरदस्त डांस मूव्स के बावजूद, वह सख्त डाइट नहीं बल्कि स्वादिष्ट खाने को ज्यादा अहमियत देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में जहां ज्यादातर सितारे सख्त डाइट फॉलो करते हैं वहां सलमान का यह अंदाज अलग ही नजर आता है।महेश और सलमान खान है अच्छे दोस्तमहेश ने बताया कि “संजय दत्त के घर का खाना काफी स्वादिष्ट होता है लेकिन वह कम मसालेदार होता है। वहीं सलमान के घर का खाना मसालों और स्वाद से भरपूर होता है। अगर आप सलमान के घर खाना खाने जाएं तो मसालेदार खाने के लिए तैयार रहें।” महेश और सलमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और असल जिंदगी में भी दोनों काफी अच्छे दोस्त है।Neha Kakkar: मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, बताई देरी की वजह