ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

SBI Green Deposit Scheme: क्या है एसबीआई ग्रीन डिपॉजिट स्कीम, इसमें निवेश के फायदें क्या हैं? – sbi green rupee term deposit what is this green deposit scheme what are its benefits

2

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इसका नाम एसबीआई ग्रीन डिपॉजिट स्कीम है। इस स्कीम में जमा पैसे का इस्तेमाल बैंक ग्रीन प्रोजेक्ट्स को लोन देने के लिए करेगा। एसबीआई ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम में ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपॉजिट किया जा सकता है। ग्राहक एसबीआई के योनो ऐप के जरिए भी इस स्कीम में डिपॉजिट कर सकते हैं।इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये डिपॉजिट करना होगाएसबीआई ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) में व्यक्ति (रेजिडेंट इंडिविजुअल्स), नॉन-इंडिविजुअल कस्टमर्स और NRI पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं। एनआरआई कस्टमर्स के लिए यह प्रोडक्ट एनआरओ और एनआरई दोनों डिपॉजिट में उपलब्ध है। इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये का डिपॉजिट करना होगा। अगर कोई व्यक्ति ज्यादा डिपॉजिट करना चाहता है तो वह कर सकता है। मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई सीमा तय नहीं है।संबंधित खबरेंतय समय से पहले पैसे निकाले जा सकते हैंइस स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिनों के लिए पैसा डिपॉजिट किया जा सकता है। अगर व्यक्ति तय समय से पहले पैसे निकालना चाहते है तो इसकी इजाजत है। इसके लिए नार्मल डिपॉजिट के नियम लागू होंगे। इस स्कीम में जमा पैसे पर ओवरड्राफ्ट और डिमांड लोन फैसिलिटीज भी उपलब्ध है। इस स्कीम में पैसे जमा करने वाला व्यक्ति नॉमिनी बना सकता है। इस स्कीम पर टीडीएस के नियम लागू होंगे।आरबीआई ने 2023 में इश्यू की थी गाइडलाइंसएक्सपर्ट्स का कहना है कि आरबीआई ने इस स्कीम के लिए गाइडलाइंस 11 अप्रैल, 2023 को जारी कर दी थी। इस स्कीम में जमा पैसे का इस्तेमाल बैंक सिर्फ ईको-फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स को लोन देने के लिए कर सकेंगे। आसानी से लोन की उपलब्धता होने से ग्रीन प्रोजेक्ट्स शुरू करने में दिलचस्पी बढ़ेगी। यह पर्यावरण के लिहाज से काफी फायदेमंद होगा। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। यह सरकारी बैंक भी है।यह भी पढ़ें: Gold Loan new Rules: आरबीआई के नए नियमों से क्या ग्राहकों को Gold Loan लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा?सालाना 7.4 फीसदी तक इंटरेस्ट मिलेगाइस स्कीम में 1111 दिन के डिपॉजिट पर आम लोगों को 6.65 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.15 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा। 2222 दिन के डिपॉजिट पर जनरल पब्लिक को 6.4 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.4 फीसदी मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.