SBI ने बंद की अमृत कलश FD, अब लेकर आई 444 दिनों की अमृत वृष्टि स्कीम, मिलेगा 7.85% इंटरेस्ट – sbi amrit vrishti fd scheme of 444 days offering best interest shut down sbi amrit kalash scheme 1 april
SBI Bank: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी फेमस अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना को 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दिया है। 400 दिनों की इस स्पेशल FD पर नियमित ग्राहकों को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% सालाना ब्याज मिलता था, जिससे यह बाजार की सबसे आकर्षक योजनाओं में शामिल थी। इस स्कीम को ऐसे समय में खत्म किया गया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होने वाली है। इस कारण ज्यादातर बैंक अपनी एफडी योजनाओं पर फिर से काम कर रहे हैं। कई बैंक अपनी स्पेशल एफडी बंद कर रहे हैं और कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज भी कम कर दिया है।ये बैंक घटा चुके हैं FD पर ब्याजHDFC बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक पहले ही FD दरों में कटौती कर चुके हैं, जो एक बड़े रुझान की शुरुआत का संकेत है।संबंधित खबरेंSBI का नया ऑफर: अमृत वृष्टि FDअमृत कलश FD को मिस कर चुके निवेशकों के लिए SBI ने नया विकल्प पेश किया है — अमृत वृष्टि एफडी सक्म। यह 444 दिनों की स्पेशल जमा योजना है, जिसमें सामान्य ग्राहकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.85% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। ये दरें 3 जनवरी 2025 से लागू हैं।क्या है SBI अमृत वृष्टि स्कीम?यह एक टर्म डिपॉजिट योजना है, जिसका पीरियड 444 दिनों का है। यानी, इसमें पैसा 44 दिनों के लिए निवेश किया जाएगा।सामान्य ग्राहकों को 7.25% सालाना ब्याज मिलेगा।सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर का फायदा मिलेगा।इस योजना का फायदा घरेलू और एनआरआई (NRI) ग्राहक उठा सकते हैं।स्कीम की शर्तें और नियमयह योजना उन फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगी जिनकी निवेश का पैसा ₹3 करोड़ से कम है।नए डिपॉजिट और मौजूदा डिपॉजिट के रिन्यूअल पर भी ये निमय लागू हो सकता है।रेकरिंग डिपॉजिट, टैक्स सेविंग डिपॉजिट, एन्यूटी डिपॉजिट और मल्टी-ऑप्शन डिपॉजिट पर लागू नहीं होगी।योजना के फायदेनिवेश की न्यूनतम अमाउंट ₹1,000 है।अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।ब्याज का पेमेंट मंथली, तिमाही या छमाही आधार पर किया जाएगा।कैसे करें निवेश?ग्राहक SBI की शाखाओं, YONO SBI और YONO Lite मोबाइल ऐप्स या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। 444-दिनों का पीरियड चुनने पर यह योजना ऑटोमेटिक लागू हो जाएगी।Gold Crash: शेयर मार्केट क्रैश, गोल्ड में गिरावट! चढ़ने के समय भी गिर रहा है सोना, आखिर क्यो?