SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी आज, शाम 4 बजे तक नहीं कर पाएंगे ये काम – sbi online banking service will not available today 1 april 2025 till 4pm these services will be affected
SBI Bank: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है। SBI ने ग्राहकों को बताया है कि 1 अप्रैल 2025 को फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग के कारण कुछ बैंकिंग सर्विस अस्थायी तौर पर नहीं मिलेगी। बैंक की कुछ ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस आज शाम 4 बजे तक नहीं मिलेगी। एसबीआई बैंक ने यह जानकारी अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की है।कौन-कौन सी सर्विस बंद रहेंगी?SBI के अनुसार 1 अप्रैल 2025 को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कई डिजिटल बैंकिंग सर्विस काम नहीं करेंगी। इसमें ये सर्विस शामिल हैं।संबंधित खबरेंइंटरनेट बैंकिंग (Retail & Merchant)कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग (CINB)YONO Lite (मोबाइल बैंकिंग ऐप)YONO Business (वेब और मोबाइल ऐप)YONO (SBI की डिजिटल बैंकिंग सर्विस)यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शनकिन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं?UPI Lite – छोटे पेमेंट जैसे 500 रुपये तक बिना UPI PIN के किए जा सकते हैं।ATM सर्विस – कैश निकालना और अन्य बैंकिंग जरूरतों के लिए मिलेंगी।ग्राहकों के लिए सुझावSBI ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपनी जरूरी बैंकिंग सर्विस की पहले से योजना बना लें। ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके। अगर ऑनलाइन बैंकिंग या UPI सर्विस पर असर पड़ता है, तो ग्राहक ATM या अन्य बैंक खातों का इस्तेमाल कर सकते हैं।यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू, जानें NPS से UPS में शिफ्ट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस