Sensex-Nifty Crashed: ट्रंप के ऐलान पर डूबे निवेशकों के ₹1.93 लाख करोड़,सिर्फ एक सेक्टर में ही जोरदार खरीदारी – stock market news sensex nifty crashed investors losses massively on nifty weekly expiry amid us president donald trump tariff announcement smallcap midcap deeply red
Sensex-Nifty Crashed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के ट्रेड साझीदारों के साथ अपनी टैरिफ योजना का ऐलान कर दिया जिससे दुनिया भर के स्टॉक मार्केट सहम गए। भारत में भी बात करें तो घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) धड़ाम से गिर गए हैं। टैरिफ के ऐलान को अमेरिका में ‘मुक्ति दिवस’ के तौर पर मनाया गया और उसके झटके से भारतीय स्टॉक मार्केट में चौतरफा बिकवाली दिखने लगी। इस झटके से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.93 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 1.93 लाख करोड़ रुपये डूब गई है। सेक्टरवाइज बात करें तो फार्मा को छोड़ हर सेक्टर में बिकवाली का दबाव है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है।अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 499.88 प्वाइंट्स यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 76117.56 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 124.45 प्वाइंट्स यानी 0.53 फीसदी की फिसलन के साथ 23207.90 पर है। एक कारोबारी दिन पहले दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 592.93 प्वाइंट्स यानी 0.78% उछलकर 76617.44 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.72% यानी 166.65 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 23332.35 पर बंद हुआ था।निवेशकों की दौलत में 1.93 लाख करोड़ रुपये की गिरावटएक कारोबारी दिन पहले यानी 2 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,51,59,833.55 करोड़ रुपये था। आज यानी 3 अप्रैल 2025 को मार्केट खुलते ही यह 4,11,04,925.54 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 1,93,170.06 करोड़ रुपये घट गई है।