ट्रेंडिंग
Bank Holiday: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, अगर ब्रांच जाने का है प्लान, तो पहले चेक कर लें बैंक हॉ... Akshaya Tritiya 2025: बीते 25 सालों में अक्षय तृतीया पर क्या रहा सोने का भाव, जानें कौनसे साल में आय... EPS Pension Hike: प्राइवेट सेक्टर के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की तैयारी में सरकार, 36 लाख पेंशनर्स क... इन आसान स्टेप्स की मदद से जल्द मिलेगा 1 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन Mahila Samridhi Yojana: महिलाएं पूरा 2,500 बैंक अकाउंट से नहीं निकाल पाएंगी? दिल्ली सरकार बना रही है... Akshaya Tritiya 2025: गोल्ड ने शेयर बाजार को छोड़ा पीछे, 1 साल में 30% का रिटर्न; क्या आगे भी जारी र... Damaged Notes Exchange: कटे-फटे या जले नोट को कैसे बदलें, क्या है RBI का नियम? - how to exchange dam... UP Summer Vacation: यूपी में 20 मई से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, सरकार ने किया स्कूलों के लिए ये... Air Conditioner Blast: गर्मी में ऐसी गलती की तो बम की तरह ब्लास्ट होगा AC, फॉलो करें ये टिप्स, टलेगा... Bank Holiday: कल बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 30 अप्रैल की छुट्टी - bank hol...

Sensex Outlook: क्या 79000 का लेवल छूने के लिए तैयार है सेंसेक्स? 21 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान – bse sensex outlook for april 21 what experts predict check support resistance

5

बीते सप्ताह शेयर बाजार में केवल 3 दिन कारोबार हुआ क्योंकि 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़ा। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू शेयर बाजार में निवेश के बाद निवेशक उत्साहित नजर आए। सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 के लेवल को फिर से हासिल करते हुए 78,553.20 पर बंद हुआ। बीएसई में 2,427 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,522 में गिरावट दर्ज की गई। 157 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। केवल 4 दिन की तेजी में सेंसेक्स 4,706.05 अंक या 6.37 प्रतिशत चढ़ गया।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,936.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। मंगलवार को एफआईआई ने 6,065.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।3 अप्रैल को कैसी रह सकती है सेंसेक्स की चालसंबंधित खबरेंकोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि बीते सप्ताह के दौरान बाजार ने 20-डे और 50-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) को सफलतापूर्वक पार कर लिया,जो काफी हद तक पॉजिटिव है। वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल का बनी है और बाजार डेली और इंट्राडे चार्ट दोनों पर एक अपट्रेंड कॉन्टिन्यूएशन फॉर्मेशन बनाए हुए है। यह वर्तमान स्तरों से और तेजी आने का संकेत है। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड बुलिश है। हालांकि, अस्थायी ओवरबॉट स्थिति के कारण निकट भविष्य में बाजार छोटे दायरे में घूमता दिख सकता है।सेंसेक्स के मामले में ट्रेडर्स के लिए 77400 और 76900 के स्तर अहम सपोर्ट जोन के रूप में काम कर सकते हैं। जबकि, किसी तेजी में 79000 और 79600 के स्तर रेजिस्टेंस का काम करेंगे। अगर बाजार 76900 से नीचे गिरता है तो सेंटीमेंट बदल सकता है और बाजार में कमजोरी बढ़ सकती है।Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमतनिफ्टी को लेकर क्या है अनुमानपिछले सप्ताह NSE निफ्टी में 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत की तेजी आई। 17 अप्रैल को यह 414.45 अंक या 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,851.65 पर बंद हुआ। 4 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 1,452.5 अंक या 6.48 प्रतिशत चढ़ा। असित सी. मेहता इनवेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के ऋषिकेश येदवे का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने डेली और वीकली चार्ट दोनों पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है,जो बाजार में निहित मजबूती का संकेत देती है। 23,900 के ऊपर बने रहने तक निफ्टी में 24,050 की ओर तेजी आने का रास्ता खुला रहेगा। इसका 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज (200-DSMA) इसी लेवल के पास है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में 24,200 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23,800 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 23,500 पर अगला सपोर्ट है। जब तक ये स्तर बने रहते हैं, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम करेगी।अठावले के मुताबिक, 23,500 और 23,350 के स्तर अहम सपोर्ट के रूप में काम कर सकते हैं। किसी तेजी में 24,000 और 24,200 के स्तर रेजिस्टेंस का काम करेंगे। हालांकि, अगर बाजार 23,350 से नीचे गिरता है तो सेंटीमेंट बदल सकता है।Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.