Shabana Azmi: ‘ये झूमर मेरे ऊपर गिरने वाला…’ शबाना आजमी ने बताया कैसे बिगड़ रहा था परवीन बॉबी का मेंटल हेल्थ – shabana azmi recall parveen babi mental health says she told this chandelier is going to fall on me
Shabana Azmi: शबाना आजमी अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थी। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। हाल ही में एक इटरव्यू में एक्ट्रेस ने परवीन बॉबी के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया। दोनों ही एक्ट्रेस ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘ज्वालामुखी’ फिल्म में एक-दूसरे के साथ काम किया था। परवीन बाबी 70 और 80 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक थीं। फिल्मफेयर के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में शबाना ने बताया कि, परवीन को मेंटल हेल्थ से जुड़ी कई दिक्कतें थीं, जो फेम मिलने के बाद भी उनको परेशान करती रहीं।शबाना ने परवीन को लेकर कही ये बातशबाना आजमी ने फिल्म ‘ज्वालामुखी’ की शूटिंग के दौरान का एक इमोशनल किस्सा याद किया, जिसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने परवीन बाबी की हालत को बिगड़ते हुए देखा है। शबाना ने बताया, “हम सेट पर थे, तभी परवीन ने अचानक झूमर की ओर देखा और जोर से चिल्लाई, ‘ये झूमर मेरे ऊपर गिरने वाला है।'” शबाना आजमी ने बताया कि फिल्म ‘अशांति’ की शूटिंग के दौरान भी परवीन बाबी का बर्ताव देखकर यूनिट के लोग परेशान हो गए। शबाना आजमी ने बताया, “वो बहुत कम खा रही थीं। बस दो अंगूर खाकर कहती थीं, ‘मेरा पेट भर गया।'” ऐसे कई मौके आए जब लगा कि कुछ सही नहीं चल रहा है और उनकी हालत चिंता का कारण बन रही थी।संबंधित खबरेंपहले मेंटल हेल्थ पर नहीं होती थी चर्चाएक और घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब जीनत अमान मेकअप करवा रही थीं, तब परवीन चुपचाप उनके पीछे जाकर खड़ी हो गईं और उन्हें बहुत अजीब नजरों से देखने लगीं। शबाना के मुताबिक, इन बातों से साफ था कि परवीन की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। शबाना आजमी ने बताया कि 70 के दशक में जब ग्लैमर और फेम का दौर था, मेंटल हेल्थ पर कोई बात नहीं करता था। उन्होंने कहा, “हमने कभी इस बारे में चर्चा नहीं की।” परवीन बाबी अक्सर रहस्यमयी बातें करती थीं और किताबों पर चर्चा करती रहती थीं। ऐसा लगता था कि वह किसी गहरी समझ या ज्ञान की खोज में थीं, जो उन्हें नहीं मिल रही थी। लेकिन वह लगातार कोशिश करती रही और अंदर ही अंदर बहुत स्ट्रगल कर रही थीं।शबाना आजमी ने बॉलीवुड में कब रहा कदमबता दें शबाना आजमी साल 1973 में फिल्म ‘अंकुर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी साल परवीन बॉबी ने भी फिल्मों में कदम रखा। परवीन बॉबी जल्दी ही बड़ी स्टार बन गईं। बता दें परवीन बॉबी को पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया था, जिसका सही समय पर इलाज नहीं होने के वजह से अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय अकेलेपन और बीमारी के साथ बिताया। परवीन बॉबी बहुत कम उम्र में ही एक्ट्रेस इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।Urvashi Rautela: मंदिर वाले बयान पर बुरी फंसी उर्वशी रौतेला, अब उनकी टीम को देनी पड़ी सफाई