ट्रेंडिंग
Harpreet Singh: मोस्ट वांटेड हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार, पंजाब में 14 धमाकों का आरोपी है आतंक... पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट्स: क्विक पर्सनल लोन अप्रूवल के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स Mango in Diabetes: क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं आम? अपना कंफ्यूजन यहां करें दूर - mango in diab... Nifty 2500 की तरफ बढ़ रहा, छप्परफाड़ कमाई के लिए ऐसे बनाएं इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी - nifty is moving ... Gold Rate Today: शुक्रवार 18 अप्रैल को रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें आज का सोने का भाव - gold rate tod... Market Outlook: डोमेस्टिक डिमांड बढ़ने की उम्मीद, 6-9 महीनों में बेहतर रिटर्न देंगे आईटी, फार्मा - m... Market this week : Sensex-Nifty में दिखी दो साल की सबसे अच्छी साप्ताहिक बढ़त, फाइनेंशियल शेयरों ने द... Market Views: अगले हफ्ते निफ्टी दिखा सकता हैं 24,200-24,300 का लेवल, इन 2 शेयरों में शॉर्ट टर्म में ... Asian markets : सीमित दायरे में घूम रहे एशियाई बाजार, जापान में तेजी - asian markets moving in a lim... Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें चाय पत्ती का बिजनेस, रोजाना होगी अंधाधुंध कमाई - business ide...

Sharbat Jihad: ‘शरबत जिहाद’ कहकर फंसे बाबा रामदेव, ऐसे शुरू हुआ मामला – ramdev sharbat jihad video goes viral funds used to build mosques madrasas

7

Sharbat Jihad: योग गुरु रामदेव एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं। इस बार वह वीडियो में ‘पतंजलि जूस’ को प्रमोट करते हुए “शरबत जिहाद” शब्द के इस्तेमाल पर विवाद के केंद्र में आए हैं। वीडियो में पतंजलि के गुलाब शरबत को प्रमोट करते हुए उन्होंने दावा किया कि एक शरबत बेचने वाली कंपनी अपनी कमाई का इस्तेमाल मस्जिदों और मदरसों के निर्माण के लिए कर रही है। यह वीडियो ‘पतंजलि प्रोडक्ट्स’ ने फेसबुक पर हिंदी में एक कैप्शन के साथ साझा किया था। कैप्शन में लिखा था, “अपने परिवार और मासूम बच्चों को सॉफ्ट ड्रिंक्स और ‘शरबत जिहाद’ के नाम पर बिकने वाले टॉयलेट क्लीनर के जहर से बचाएं। घर में केवल पतंजलि शरबत और जूस लाएं।”वीडियो में क्या कहा बाबा रामदेव ने?बाबा रामदेव ने सॉफ्ट ड्रिंक्स की आलोचना करते हुए इनकी तुलना टॉयलेट क्लीनर से की। उन्होंने कहा कि गर्मियों में प्यास बुझाने के नाम पर लोग कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, जो असल में टॉयलेट क्लीनर की तरह होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ टॉयलेट क्लीनर जैसे जहर का हमला है, और दूसरी तरफ एक कंपनी है जो शरबत बेचती है और उससे कमाए गए पैसे से मस्जिदें और मदरसे बनवाती है। ठीक है, यह उनका धर्म है। आगे उन्होंने कहा कि अगर आप शर्बत पीते हैं तो इससे मस्जिदों और मदरसों के निर्माण को सपोर्ट मिलेगा लेकिन पतंजलि का गुलाब शरबत पीते हैं तो इससे गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद है, वैसे ही शरबत जिहाद भी है और इस शरबत जिहाद से खुद को बचाना चाहिए।यूजर्स ने साधा निशानाइस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिस्पांस आ रहे हैं। यूजर्स ने तुरंत कहा कि बाबा रामदेव अपने वीडियो में रूह अफजा का जिक्र कर रहे हैं। X (पूर्व नाम Twitter) पर एक यूजर ने बाबा रामदेव की आलोचना करते हुए कहा कि वह हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर अपनी कम क्वालिटी वाले पतंजलि शरबत को बेच रहे हैं। यूजर ने आगे कहा कि बाबा रामदेव मिडिल ईस्ट में खाड़ी देशों में निर्यात के लिए पतंजलि के कुछ प्रोडक्ट्स के लिए हलाल सर्टिफिकेट ले चुके हैं। एक और यूजर ने लिखा कि हमने GTA 6 से पहले रूह अफजा को ‘शरबत जिहाद’ कहलवाते देख लिया। अब लगता है फिर से माफी मांगनी पड़ेगी। बता दें कि अभी हाल ही में बाबा रामदेव उस समय विवाद में घिर गए थे जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें यह दावा करने के लिए माफी मांगने का निर्देश दिया था कि पतंजलि के प्रोडक्ट्स गंभीर बीमारियों को ठीक कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.