SIP Vs PPF: हर महीने 10000 रुपये निवेश पर SIP और PPF में से किसमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा? – sip vs ppf which is better for long term investment which one may generate maximum return
लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए म्यूचुअल फंड की सिप या पीपीएफ में निवेश किया जा सकता है। दोनों अलग-अलग प्रोडक्ट्स हैं। दोनों की अलग-अलग खासियतें हैं। सिप के जरिए आप म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ सरकार की स्कीम है, जिससे इसमें निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित है। आइए यह जानते हैं कि आपके लिए किसमें निवेश करना सही होगा।रिस्क नहीं लेने वालों के लिए पीपीएफ अट्रैक्टिवअगर कोई निवेशक बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहता है तो उसके लिए Public Provident Fund (PPF) सही रहेगा। यह फिक्स्ड इनकम इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। इसका मतलब है कि निवेश शुरू करने से पहले इनवेस्टर को पता होता है कि वह जितना पैसा इनवेस्ट कर रहा है, वह 15 साल बढ़कर कितना हो जाएगा। अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चों के हायर एजुकेशन, शादी ब्याह या अपने रिटायरमेंट के लिए पीपीएफ में इनवेस्ट कर रहा है तो उसे पहले से पता होता है कि अकाउंट मैच्योर करने के बाद कुल कितने पैसे उसके हाथ में आएंगे।संबंधित खबरेंम्यूचुअल फंड में निवेश में रिस्क जुड़ा हैम्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम इनवेस्टर्स के पैसे का निवेश कंपनियों के शेयरों में करती है। SIP के जरिए आप हर महीने या हर तिमाही म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में किसी तरह की मैच्योरिटी नहीं होती है। आप जब तक चाहे निवेश जारी रख सकते हैं। चूंकि म्यूचुअल फंड इनवेस्टर के पैसा का निवेश शेयरों में करते हैं तो इसमें रिस्क जुड़ा होता है। बाजार के उतारचढ़ाव के हिसाब से निवेश पर मिलने वाला रिटर्न घट या बढ़ सकता है।पीपीएफ के रिटर्न का कैलकुलेशनमान लीजिए आप पीपीएफ में हर साल 1,44,000 रुपये का निवेश करते हैं। आपको यह निवेश 15 साल तक करना होगा। 15 साल बाद पीपीएफ अकाउंट मैच्योर हो जाता है। इसका मतलब है कि आप 15 साल में 21,60,000 रुपये का निवेश करेंगे। चूंकि पीपीएफ का इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी है तो 15 साल बाद आपका पैसा बढ़कर 39,05,481 रुपये हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपको अपने निवेश पर कुल 17,45,481 रुपये रिटर्न मिलेगा।सिप के रिटर्न का कैलकुलेशनअब हम मान लेते हैं कि आप हर महीने 12000 रुपये का निवेश SIP से म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में करते हैं। इस तरह आप एक साल में कुल 1,44,000 रुपये का निवेश करेंगे। यह निवेश आपको 15 साल तक करना होगा। इक्विटी स्कीम का सालाना रिटर्न हम 12 फीसदी मान कर सकते हैं। इस तरह आप 15 साल में कुल 21,60,000 रुपये का निवेश करते हैं। 15 साल बाद आपका पैसा बढ़कर 57,11,177 रुपये हो जाएगा। इस तरह आपको अपने निवेश पर 35,51,177 रुपये का रिटर्न मिलता है।आपको क्या करना चाहिए?इस तरह पीपीएफ में निवेश के मुकाबले आपको SIP से इनवेस्ट करने में ज्यादा रिटर्न मिलता है। आपको दो बातें ध्यान में रखने की जरूरत है। पहला, पीपीएफ में निवेश करने पर डिडक्शन का फायदा मिलता है। अगर आप इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल करते हैं तो आप यह डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। दूसरा, पीपीएफ सरकार की स्कीम है, जिससे यह काफी सुरक्षित है। पीपीएफ के रिटर्न पर स्टॉक मार्केट में होने वाले उतारचढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है।